टेंडर को लेकर पीबीएम हेल्प कमेटी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और पीबीएम अधीक्षक के खिलाफ लगायेगी धरना,
आईरा समाचार अपडेट्स बीकानेर पीबीएम हेल्प कमेटी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और पीबीएम अधीक्षक के खिलाफ लगायेगी धरना सोमवार को बीकानेर प्रशासन और राज्य सरकार को अवगत करावा कर पीबीएम अस्पताल और सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्रशासन की मनमानी भ्रष्टाचार कमिशन को लेकर लगायेगी धरना
पीबीएम और सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने नियम शर्तें की धज्जियां उड़ाई है कमिशन के चक्कर में कुल 5 फर्म थी जिसकी एक रेट थी और शर्त मै बीकानेर की फर्म को मेहत्तव दिया जिसमें 3 फर्म थी रोज हर टेंडर मै अनुभव मांगता है पीबीएम प्रशासन मगर इस बार अनुभव नहीं मांगा मैन पावर मांगा जो सब को पता है गजेन्द्र इंटरप्राइजेज के पास है उस एक कंपनी को लाभ देने के लिए यह टेंडर किया अब बहुत हो चुकी पीबीएम और सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्रशासन की अब कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित बैठेंगे सोमवार को जिला प्रशासन और राज्य सरकार को अवगत करवा कर धरने पर मौजुदा अधीक्षक , प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, कुछ बाबु अधिकारी के खिलाफ धरने पर सुरक्षा टेंडर नया नहीं किया पार्किंग टेंडर आगे बढ़ा दिया नया नहीं किया सफाई का अनुभव नहीं होने के बाद भी टेंडर एक फार्म को टेंडर देने के लिए अनुभव की लाइन नहीं डाली जिससे साफ जाहिर होता है की गजेन्द्र इंटरप्राइजेज को सरकार को राजस्व चुना लगाकर फायदा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है इन लोगों के द्वारा
रजाई पथरने व साफ सफाई को लेकर भी आरोप
पीबीएम अस्पताल प्रशासन ने अभी पीबीएम अस्पताल में बिस्तर को लेकर क्या किया है। पीबीएम अस्पताल परिसर में रजाई पथरने लगाने की अनुमति दे सकता है, तो पथरने कहा लगेंगे उनको को कहा रखा जायेगा इसकी जानकारी भी दी जाये रोज हजारो लोग आते हैं।उनमें अलग-अलग बिमारी के मरीजो के लिए क्या व्यस्था की है। उसको गद्दों पर सुलाने के लिए उचित स्थान है तो फिर समाजिक संस्थान के रैन बसेरे की क्या आवश्यकता है इसका खुलासा करे पीबीएम और मेडिकल कॉलेज प्रशासन, और अगर बिस्तर रजाई का टेंडर किया है, तो उन बिस्तरों के साफ होने की क्या जिम्मेदारी होगी पीबीएम और सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्रशासन गारंटी लेगा यह कमिशन के चक्कर मे हुआ खेल विश्वनीय सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार यह टेंशन करीब 1लाख 60 हजार रुपए लेकर अधीक्षक पीबीएम और सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने एक व्यक्ति विशेष को दिया