पँचायत समिति पूगल के रामडा में “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा जोर शोर के साथ मनाया गया स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे-मेघवाल
पँचायत समिति पूगल के रामडा में “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा जोर शोर के साथ मनाया गया स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे-मेघवाल
आईरा समाचार भवानी आचार्य,बीकानेर। पंचायत समिति पूगल में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत आज 11वें दिन सार्वजनिक जगहों की सफाई अभियान चलाया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी व विकास अधिकारी गोपाराम के आदेशा अनुसार प.स.पूगल की सैंतीस ग्राम पंचायतों में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चल रहा है । इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रभारी अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी प्रभात परिहार ने बताया की ग्राम पंचायत रामडा में पुराने 100 साल से अधिक पुराने कुएं के बाहरी क्षेत्र की सफाई की गई। और वही ग्राम विकास अधिकारी आईदान सिंह राठौड़ ने बताया ग्राम पंचायत रामडा में बने पुराने काली माता मंदिर की सफाई करके स्व्च्छता का संदेश दिया गया। रामडा गांव क्षेत्र में बने सार्वजनिक स्थलों में धार्मिक जगह की भी साफ सफाई की गई वह लोगों को समय-समय पर आप सफाई अभियान चलाने का आह्वान किया गया ताकि पंचायत समिति पूगल की कोई भी ग्राम पंचायत स्वच्छता के मामले में पीछे ना रहे। वही 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान में लोगों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के बारे में जानकारी देते हुए ग्राम विकास अधिकारी राठौड़ ने बताया जहाँ स्वच्छता वहां खुशहाली आती है।इसी के साथ राठौड़ ने बताया ग्यारवे दिन सरपंच छोटू राम मेघवाल द्वारा ग्राम पंचायत के सभी लोगो से गांव को साफ सुथरा रखने के लिये कहा और गांव में बने पुराने कुएं की सफाई करते हुए बताया की ये कुआ ऐतिहासिक है। इस कुएं के पानी से हजारों लोगो की प्यास बुझती थी। इसी क्रम में स्व्च्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत रामडा में बनी सभी सरकारी भवनों,काली माता का मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थल व गांव के अंदरूनी व बाहरी क्षेत्रों से सफाई अभियान चलाया गया।इस मौके पर मौजूद ग्राम विकास अधिकारी आईदान सिंह राठौड़ ,सरपंच छोटूराम मेघवाल ने ग्रामीणों का स्वच्छता में योगदान के लिये आभार प्रकट किया। वही पंचायत समिति पूगल के ब्लॉक कोडिनेटर भवानी आचार्य द्वारा लगातार मोनिटरिंग करते हुए कनिष्ट लिपिक रुकसाना द्वारा रोज इवेंट चढ़ाकर उसे क्लोज करते हुए जोर-शोर से स्व्च्छता ही सेवा पखवाड़े का 11 वें दिन की एक्टिविटी की गई