बीकानेर में विकास मंच का गठन कोचर को संयोजक बनाया गया,आईरा समाचार बीकानेर
बीकानेर में विकास मंच का गठन संयोजक विजय कोचर को बनाया गया,
बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी विचारधारा के 70 से ज्यादा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बीकानेर में विकास और समस्याओं के समाधान हेतु सोमवार को बैठक की ओर नये संगठन का निर्माण किया। जिसका नाम नमो भारत जन समाधान विकास मंच बीकानेर रखा गया। इस बैठक में 30 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी।वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र कुमार बरडिया की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में पूनम चंद पुरोहित पटवारी, विजय राज डावर सोनी, नरसिंह भाटी, ओम प्रकाश आचार्य, महेंद्र शर्मा ,सरोज भाटी , इंद्र चंद सांखी, राजू पंडित, आनंद गोड, नारायण पारीक ,विनोद जोशी, मूल चंद बोहरा, लक्ष्मण पुरोहित ,गिरिराज पारीक ,राधा किशन आचार्य ,विकाश सुखानी, सुशील चौधरी ,नरेंद्र खत्री ,पूर्व पार्षद राजेंद्र कुमार सोनी ,एडवोकेट शिव शंकर कुशवाहा, एडवोकेट नरेंद्र चांवरिया, मुकेश जोशी, श्रीमती जया पारिक ,जितेंद्र पारीक, शिव दयाल उपाध्याय, महावीर प्रसाद ओझा ,देवेंद्र बांठिया ,हनुमान मेघवाल, अशोक सुथार ,श्याम सुंदर भोजक ,मदन सिंह ,श्याम सुंदर पारीक एवं माल चंद जोशी ने अपने अपने विचार रखे। बैठक में कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ बीजेपी नेता महेंद्र कुमार बरडिया ने इस संगठन के संयोजक के लिए विजय कोचर के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन उपस्थित सभी वरिष्ठ भाजपा विचारधारा के लोगो द्वारा तालियां बजा कर सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास कर दिया।कार्यक्रम के अंत में विजय कोचर ने कहा की बीकानेर के विकास और समस्या समाधान के लिए तथा केंद्र और राज्य की योजनाओं को घर-घर पहुंचने के लिए बीकानेर के हृदय स्थल कोट गेट पर इसका कार्यालय खोला जाएगा। और आम नागरिक की समस्या समाधान के लिए यह संगठन काम करेगा।