Logo

देश मे राजनीति में हेट स्पीच का बढ़ता चलन शर्मनाक-अर्जुनराम मेघवाल

आईरा समाचार बीकानेर बीकानेर। केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने राजनीति में हेट स्पीच के बढ़ते चलन को शर्मनाक बताते हुए कहा है कि राजनीति में आलोचना का एक स्तर होना चाहिए है,लेकिन पिछले कुछ समय से देखने में आ रहा है कि विपक्ष के दिग्गज नेता भी गिरी हुई भाषा बोल रहे है। गुरूवार की दोपहर जोधपुर से बीकानेर के लिये रवाना होने से पहले पत्रकारों से रूबरू हुए केन्द्रीय कानून मंत्री ने राजनीति में भाषा के गिरते स्तर पर सवाल पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं राजनीति शास्त्र का विद्यार्थी रहा हूं। आलोचना का भी एक स्तर होना चाहिए। उन्होंने कहा- अपोजिशन में लोग सार्वजनिक जीवन जीते हैं सत्ता में रहने वाले भी सार्वजनिक जीवन जीते हैं। कभी सत्ता वाले अपोजीशन में आते हैं तो कभी अपोजीशन वाले सत्ता में आ जाते हैं। लोकतंत्र में ये सब चलता रहता है लेकिन सार्वजनिक जीवन में भाषा का स्तर होना चाहिए। अगर आलोचना और भाषा में गरिमा बना कर नहीं रखेंगे तो लोकतंत्र को मजबूत करके नहीं रख पाएंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- मैं लोकतंत्र और राष्ट्र की अस्मिता से जुड़े मुद्दों पर रिएक्शन इसलिए नहीं देता क्योंकि मै पॉजिटिव पॉलिटिक्स का आदमी हूं। मुझे पॉजिटिव पॉलिटिक्स ही करनी है। नेगेटिव पॉलिटिक्स करनी ही नहीं है।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन आधारित पार्टी, संकल्प पत्र बनाना हो या टिकट वितरण का काम हो संगठन में अलग-अलग लोग के माध्यम से चिंतन मनन करते हैं और जो अच्छा होता है पार्टी हित में होता है उस पर निर्णय करते रहते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.