Logo

बीकानेर ट्रेनों में चोरिया करने वाले दो नकबजनों चोरों को दबोचा

ट्रेनों में चोरिया करने वाले दो नकबजनों को दबोचा
आईरा समाचार अख्तर भाई बीकानेर। नोखा आरपीएफ पुलिस ने शुक्रवार को ट्रेनों में मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर मेड़ता की रेलवे पुलिस को सुपुर्द किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  15 फरवरी को गाड़ी संख्या 14722 अबोहर-जोधपुर पैसेंजर के दिव्यांगजन कोच में ओसियां तहसील के धोब निवासी मोतीसिंह राजपुरोहित यात्रा कर रहा था। वह लुधियाना से जोधपुर जा रहा था। मारवाड़ मुंडवा-मेड़ता रोड स्टेशन के बीच दो जनों ने उसके मारपीट की। उसके दो मोबाइल सिम कार्ड, 10000 रुपए नकद, मिठाई व कपड़े आदि छीन लिए। इसकी सूचना रेलवे पुलिस को मिली। उन्होंने घायल यात्री का पहले उपचार करवाया। जीआरपी मेड़ता रोड ने घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज की। रेलवे सुरक्षा बल ने वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त जोधपुर के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई की। नोखा चौकी के सहायक उप निरीक्षक प्रदीप फिड़ौदा व हेड कांस्टेबल हरिराम बिश्नोई की टीम ने हुलिए के आधार पर नोखा रेलवे स्टेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया। प्लेटफार्म पर घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी को पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान रोहतक के मोखरा निवासी राहुल सिंह व बिहार सिवहर के कुशाहार निवासी सुबोध साहनी के रूप में हुई। उनसे चोरी किए गए मोबाइल व सामान भी बरामद कर लिए। आरोपियों ने पूर्व में भी रेल गाडिय़ों में मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.