Logo

कांग्रेस पार्टी को चुनाव से पहले ही बागी नेताओं को संगठन में फिर से शामिल कर लेना चाहिए जैसे भाजपा ने नीतीश को शामिल कर लिया

आईरा समाचार बीकानेर आलेख मोहबत अली बीकानेर 

कांग्रेस पार्टी को चुनाव से पहले ही बागी नेताओं को संगठन में फिर से शामिल कर लेना चाहिए जैसे भाजपा ने बिहार में नीतीश और उत्तर प्रदेश में जयंत चौधरी से चुनावी तालमेल किया।पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैया लाल झवर, पूर्व विधायक रेवन्त राम पंवार, जे पी बगड़वा और दलित नेता शिव दान मेघवाल को पार्टी में शामिल करने से चुनाव में मिलेगी ताकत।हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के समय बीकानेर जिले में कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने गलत टिकट वितरण से खफा हो कर पार्टी को अलविदा कह दिया था और विरोध स्वरुप बहुत सारे नेताओं ने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के विरुद्ध बागी हो कर चुनाव भी फाइट किया।यह जुदा मसला है कि इनको चुनाव में सफ़लता नहीं मिली, लेकिन कांग्रेस के अधिकतर प्रत्यासियों को हार का मुंह देखना पड़ा।लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में पूरे पांच साल पूर्व मिनिस्टर वीरेन्द्र बेनीवाल ने क्षेत्र में अच्छा कार्य किया था लेकिन चुनाव के ऐन वक्त वीरेन्द्र बेनीवाल को टिकट ना देकर राजेन्द्र मूंड को टिकट दे दिया गया, जिससे नाराज़ हो कर वीरेन्द्र बेनीवाल ने लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय रुप से चुनाव लड़ा।दलित नेता शिवदान मेघवाल की पट्टे की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया जिसको कांग्रेस के नेताओं का सपोर्ट मिला, पुलिस ने भी उन लोगों का पक्ष लिया, जिस पर शिव दान मेघवाल ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया और लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से आर एल पी पार्टी से चुनाव लड़ा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.