Logo

कश्मीर से कन्याकुमारी तक समूचा देश और हम सब एक है -सुशीला डूडी बीकानेर

कश्मीर से कन्याकुमारी तक समूचा देश और हम सब एक है सुशीला डूडी।

आईरा समाचार बीकानेर। 26 जनवरी 2024- शुक्रवार को बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी देहात कार्यालय में प्रातः 9:00 बजे 75 गणतंत्र दिवस जिला अध्यक्ष बिशनाराम सियाग की अध्यक्षता और नोखा विधायक सुशीला रामेश्वर डूडी के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया। जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने झण्डा बन्धन कर वन्देमातरम गायन पश्चात जिलाध्यक्ष सियाग ने झंडा फहराया, झण्डा सलामी दी, झण्डा गीत के बाद राष्ट्रगान किया गया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने सभी उपस्थित पदाधिकारियो को संकल्प दिलाया हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी, पंथनिरपेक्ष,लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समानता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर अपनी इस संविधान सभा में एतत् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्म समर्पित करते हैं।
नोखा विधायक सुशीला रामेश्वर डूडी ने अपने सम्बोधन में गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारे लम्बे और घटनापूर्ण इतिहास में आज का यह सुअवसर है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारा समूचा देश और हम सब इसके नागरिक एक संविधान और एक संघ राज्य के छत्रासीन है।
जिला प्रमुख़ मोडाराम मेघवाल ने कहा कि हम भारत के लोग संविधान को अंगीकृत,अधिनियमित और आत्मसमर्पित करते हैं। संविधान के लागू होने के साथ ही हमारा भारत गणतंत्र बना।खास बात यह है कि संविधान की प्रस्तावना ऐसी लिखी गई जिसमें पूरे संविधान का दर्शन नजर आता है। इतने वर्ष बाद भी प्रस्तावना के एक-एक शब्द हमारे लोकतंत्र को राह दिखाते नजर आते हैं।इस अवसर पर कांग्रेस नेता मदन गोपाल मेघवाल, नोपाराम जाखड़ एवं अम्बाराम इणखिया सहित आदि ने संबोधित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.