घर-घर गूँज रहें हैं श्री हनुमान चालीसा के सिद्ध मन्त्र।विवेक मित्तल ने बताया कि यह अनुष्ठान 22 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा।
घर-घर गूँज रहें हैं श्री हनुमान चालीसा के सिद्ध मन्त्र
आईरा समाचार बीकानेर बीकानेर। मंगलवार -बीकानेर, 2 जनवरी, 2024 ब्रह्मलीन पूज्य स्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज की प्रेरणा से ‘सवा घण्टा श्री हनुमान जी के नाम’ शक्ति जागरण अनुष्ठान 22 दिसम्बर से लगातार अलग-अलग साधकों के निवास स्थान पर तथा श्री हनुमान मन्दिरों में किया जा रहा है। अनुष्ठान की जानकारी देते हुए विवेक मित्तल ने बताया कि यह अनुष्ठान 22 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा। अनुष्ठान के अन्तर्गत श्री हनुमान चालीसा के 5 सस्वर पाठ, 1 अग्नि पाठ (श्री हनुमत हवन) तथा 1 श्वास पाठ किया जाता है। अग्नि पाठ के अन्तर्गत श्री हनुमान चालीसा के सिद्ध मन्त्रों की 43 आहूतियाँ दी जाती हैं। अब तक यह अनुष्ठान बाड़ी वाले श्रीहनुमान मन्दिर, समाधि मन्दिर स्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज, 11मुखी हनुमान मन्दिर, श्री श्याम सुन्दर तिवाड़ी, राजा पार्क, श्री प्रताप सिंह राठौड़, विजय विहार, श्री जवाहर लाल गंगल, गांधी कॉलोनी, पवनपुरी, श्री धन्नेसिंह चौधरी, कैलाश पुरी में आयोजित किया जा चुका है। 3, 4, 6, 7, 9, 13 व 14 जनवरी को अनुष्ठान करवाने का स्थान तय हो चुका है। समय-समय पर इस अनुष्ठान में महन्त, स्वामी विमर्शानन्दगिरिजी का सान्निध्य भी प्राप्त हो रहा है। अनुष्ठान में श्याम सुन्दर तिवाड़ी, चन्द्रशेखर शर्मा, लक्ष्मी नारायण जोशी, राजीव मित्तल, प्रताप सिंह, कन्हैयालाल पंवार, राणु सिंह राजपुरोहित, रवि भल्ला, शशांक आदि का सहयोग प्राप्त हो रहा है।