Logo

वाजपेयी जी हम सब के पथ प्रथक दर्शक के रूप में  है, सुमित गोदारा,विधायक गोदारा के स्वागत के साथ लूणकरणसर में निकाला विजय जुलूस

 वाजपेयी जी हम सब के पथ प्रथक दर्शक के रूप में  है, सुमित गोदारा,विधायक गोदारा के स्वागत के साथ लूणकरणसर में निकाला विजय जुलूस

भाजपा कार्यालय में मनाया राष्ट्रीय सुशासन दिवस, सभा को किया विधायक सुमित गोदारा ने संबोधित

आईरा समाचार बीकानेर। सोमवार को लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा का लूणकरणसर कस्बे में विजय जुलूस निकालकर कस्बे वासियों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इससे पहले विधायक गोदारा ने गुरुद्वारा में माथा टेककर आशीर्वाद लिया व क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। गुरुद्वारा से बैंड बाजा, डीजे के साथ शुरू हुआ विजय जुलूस मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचा जहां पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राष्ट्रीय सुशासन दिवस मनाया गया। विजय जुलूस का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। विधायक गोदारा का माला व फूल बरसाकर स्वागत किया गया। अनेक स्थानों पर जेसीबी से फूल बरसाकर लोगों ने स्वागत किया। भाजपा कार्यालय में उपस्थित विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए विधायक गोदारा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को राष्ट्रीय सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। विधायक गोदारा ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही वाजपेयी के राष्ट्र सेवा में योगदान को याद करते हुए उनकी उपलब्धियां बताई गई। विधायक गोदारा ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के सपनों को साकार करने के लिए हम सब कटिबध होकर काम करेंगे। इस अवसर पर उनके जीवन वृतांत पर भी प्रकाश डाला। वक्ताओं ने वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया।: आदर्श नीति और व्यवहार के शिखर पर रहते हुए वैश्विक पटल पर मां भारती का मस्तक गर्व से ऊंचा करने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी हम सबके पथ प्रदर्शक के रूप में है। विधायक गोदारा ने कहा कि मां भारती की निरंतर सेवा हेतु समर्पित उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनकी जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए डबल इंजन की सरकार लूणकरणसर के जन-जन के उत्थान व कल्याण हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध रहेगी। विधायक गोदारा ने विजय जुलूस व सभा में पहुंचे लोगों का आभार जताया तथा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लूणकरणसर में जगह-जगह सड़कों का जाल बिछाते हुए किसानों को पूरी बिजली देने का काम करेंगे। शिक्षा, चिकित्सा सहित हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। गांवों में बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए स्कूलों में कक्षा कक्ष की कमी को दूर करते हुए लाइब्रेरी, खेल मैदान आदि पर प्राथमिकता से काम करेंगे। विधायक गोदारा ने कहा कि अब आम आदमी सीधा सरकारी दफ्तरों में जाकर अपना काम करवा सकेगा, भ्रष्टाचार किसी भी रुप में नहीं होने देंगे, जनता का मान सम्मान बढे, लोगों के आसानी से काम हो यही हमारी सोच है। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारियों सहित सरपंच गण व लूणकरणसर कस्बे से आए हजारों लोग उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.