Logo

राष्ट्रीय सुशासन दिवस’पर आयोजित कार्यक्रम व सभा में आने का विधायक गोदारा दिया न्यौता जनसेवक धन्यवाद यात्रा दर्जनों गांवों में पहुंची विधायक गोदारा ने जताया आभार

राष्ट्रीय सुशासन दिवस ‘ पर आयोजित कार्यक्रम व सभा में आने का विधायक गोदारा दिया न्यौता जनसेवक धन्यवाद यात्रा दर्जनों गांवों में पहुंची विधायक गोदारा ने जताया आभार
आईरा समाचार बीकानेर लूणकरणसर भाजपा विधायक सुमित गोदारा ने रविवार को क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में जनसेवक धन्यवाद यात्रा निकाली तथा लोगों का धन्यवाद किया। विधायक गोदारा ने गांवों में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की जनता ने डबल इंजन की सरकार बनाई है और इसमें लूणकरणसर की भागीदारी होने से इलाके को सीधा फायदा मिलेगा। गोदारा ने कहा कि शिक्षित लूणकरणसर-विकसित लूणकरणसर विजन  के तहत क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देगें। विधायक गोदारा ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के कुशासन का अंत हो चुका है, लोगों ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाकर पिछले पांच साल से रुके हुए विकास को गति देने का काम करेंगे। विधायक सुमित गोदारा ने लगातार दूसरी बार भरोसा जताने पर आम मतदाता व पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया।उन्होंने कहा कि आपके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। क्षेत्र में चहुंमुखी विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। इस दौरान विधायक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए यात्रा का लाभ उठाने की अपील की। साथ ही विधायक ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर 25 दिसंबर को राष्ट्रीय सुशासन दिवस पर लूणकरणसर भाजपा कार्यालय ,गोदारा आयल मिल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पहुंचने का न्यौता दिया। कार्यक्रम में प्रधान कानाराम गोदारा सभी ग्रामीजनो का आभार जताया। रविवार को मलकीसर छोटा, पिपेरा , मोखमपुरा ,रामबाग ,घेसुरा, ढाणी खोडा ,ढाणी छिल्ला , ढाणी पुरबाना , सुई ,करनाना ताल ,बखुसर , दुलचासर, शेरपुरा आदि गांवों में जनसेवक धन्यवाद यात्रा पहुंची। इस अवसर पर गांवों में लोगों ने विधायक गोदारा का भव्य स्वागत किया।इस अवसर पार्टी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि साथ रहे। गांवों में विधायक गोदारा ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था सुधारने, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल, नहरी पानी सहित अन्य क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य करने का विश्वास दिलाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.