क्लासिक फिल्म पोस्टर प्रदर्शनी का हुआ समापन ।संगीत प्रेमियों ने पार्श्वगायक रफी साहब को उनके जन्मदिवस पर किया याद
क्लासिक फिल्म पोस्टर प्रदर्शनी का हुआ समापन ।संगीत प्रेमियों ने पार्श्वगायक रफी साहब को उनके जन्मदिवस पर किया याद
आईरा समाचार बीकानेर। नौशाद अकैडमी आफ हिंदुस्तानी संगीत व अमन कला केंद्र की ओर से दो दिवसीय ओल्ड फिल्म पोस्टर प्रदर्शनी का रविवार को समापन हुआ ,संस्था के अध्यक्ष एम .रफीक .कादरी ने विज्ञप्ति बताया की समापन समारोह में पार्श्व गायक मोहम्मद रफ़ी जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम थे ,अध्यक्षता संयुक्त रूप से डॉ प्रवीण चतुर्वेदी व नारायण बिहानी ने की ।विशिष्ठ अतिथि मुकेश सोनी कॉमेडियन व उनकी टीम, भरत प्रकाश श्रीमाली (भाया महाराज), डॉ सीता राम गोठवाल, यशपाल नागपाल, डॉ श्याम अग्रवाल , कवि नेमचन्द गहलोत, डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी , एम. आर .कुकरेजा ,अशोक सोनी (जसमतिया ),यश बंशी माथुर थे । कार्यक्रम में गायक कलाकार कमल किशोर शर्मा ,कैलाश खरखोदिया, एम. आर .कुकरेजा, एम .रफीक .कादरी, राजेश अरोड़ा ,डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ हिमांशु दाधीच, डॉ भूपेंद्र तिवारी ,नदीम हुसैन ,डॉक्टर पुनीत खत्री सहित आदि कलाकारों ने रफी साहब के गाए गीत प्रस्तुत किए। सिनेमा के 100 साल ओल्ड फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी 1930 से 1950 के फ्लेक्स बेनर व 1951 से 2000 तक ओरिजनल फिल्मों के पोस्टर लगाए गए कार्यक्रम का संचालन एम .रफीक. कादरी ने किया