Logo

बीकानेर सर्व पंजाबी समाज द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में युवाओं ने किया 91 यूनिट रक्तदान

सर्व पंजाबी समाज द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में युवाओं ने किया 91 यूनिट रक्तदान

आईरा समाचार बीकानेर। रविवार को पंचायत घर भवन में सुबह 10 बजे से 03 बजे तक सर्व पंजाबी समाज और मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शहर अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, पंजाबी समाज के प्रबुद्धजनों में समाजसेवी अरविंद मिढ्ढा, सतीश खत्री, कैलाश अरोड़ा, अरुण मोदी लोटस, भीमसेन तनेजा, सुभाष भोला, सुबोध सोबत, शेखर इछपुल्याणी, रोहित बत्रा सहित समाज के गणमान्य लोगों के द्वारा  दीप प्रज्ज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। रक्तदाताओं के पंजीकरण के शुरू होते ही मातृशक्ति, युवाओं का उत्साह देखने लायक रहा।  शिविर आयोजक ने बताया कि शिविर में कुल 106  रक्तदाताओं ने अपना पंजीकरण करवाया, जिसमें मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन की ओ नेगेटिव रक्तदात्री करुणा पंवार, खनन विभाग के लेखाधिकारी शरद सिंह राठौड़ ने अपने जन्मदिन पर 28वां, शंकर हिंदू का 76वां, रक्तमित्र घनश्याम ओझा और विक्रम इछपुल्याणी ने रक्तदान का अर्धशतक पूरा किया, इस अवसर पर अजय  जोशी और संजू  जोशी ने जोड़े से रक्तदान दिया और एलायंस कैरियर इंस्टीट्यूट के छात्र आदि इस शिविर का मुख्य आकर्षण रहें। पीबीएम की राजकीय ब्लड बैंक टीम द्वारा कुल 91 यूनिट का रक्त संग्रह किया गया।रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के पंजीकरण और सर्टिफिकेट का कार्य सम्पादन मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के गुणवर्धन सिंह बीका, आशीष मारू, शंकर हिंदू, जितेंद्र कुमार मोदी, पीयूष जोशी, प्रदीप सिंह रुपावत आदि द्वारा किया गया।

शिविर में पंजाबी समाज के गण्यमान्य जन में भारत भूषण खत्री, बलदेव राज, रमेश मुखीजा, हंसानंद  मंगवानी, मुकुल झांभ, धीरज सचदेवा आदि मौजूद थे। भाई: वहीं दूसरी ओर बीकानेर सेवा योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास, रामकुमार ओझा, हेमंत सोनी, छोटूलाल चूरा आदि के द्वारा रक्तदान शिविर में अपनी ओर से सहयोग किया गया और मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के रक्तमित्र कानि. मुखराम जाखड़, वैभव पणिया, मुकुल डागा, मुकुंद ओझा, जितेश सोनी, हरीश शर्मा, विष्णु पारीक, विजय पुरोहित, जितेश सारस्वत, हेमंत जाखड़, राहुल एलायंस, मीडिया बंधुओ में से मौके पर वरिष्ठ पत्रकार के. कुमार आहूजा, सैय्यद अख्तर , नितिन खत्री द्वारा रक्तदान कर रहे युवाओं की हौसला अफजाई की गई,और इस महान कार्य में रमेश मुखीजा गणेशम रिसोर्ट वाले और पंचायत घर भवन समिति, रथखाना कॉलोनी का पूरा सहयोग रहा। शिविर आयोजकों और पीबीएम ब्लड बैंक के डॉक्टर, स्टाफ ने मानवता के इस महान कार्य के लिए समस्त रक्तदाताओं का आभार जताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.