पंचायत कर भवन, रथखाना में मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के सहयोग से रक्तदान शिविर
पंचायत कर भवन, रथखाना में मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के सहयोग से रक्तदान शिविर
आईरा समाचार बीकानेर मो जब्बार बीकानेर – बीकानेर हीं नहीं पुरे राजस्थान के लिये वर्तमान में जीवनदायनी बनी रक्तवीरो की संस्था मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के सहयोग से सिंधी पंजाबी समाज द्वारा रथखाना स्थित पंचायत कर भवन में रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में बीकानेर के प्रतिष्ठित लोगो के साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर )जगदीश प्रसाद गोड़ भी उपस्थित हुवे l सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार व्यास ने बताया कि शिविर में महिलाओ सहित कुल 90 लोगो ने रक्तदान किया किन्तु खास यह था कि इस शिविर में शंकर हिन्दू ने 76 वी बार रक्तदान किया वही मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के संस्थापक सदस्यों में घनश्याम ओझा और विक्रम इच्छलपुरिया दोनों ने50 वी बार रक्तदान किया जबकि मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन की रीड कहे जाने वाले मुकुंद ओझा ने 21 वा रक्तदान किया तो एक और शरदसिंह पायली ने अपने 31वे जन्मदिन पर रक्तदान किया ल इस अवसर पर पंजाबी सिंधी समाज के प्रतिष्ठित लोगो के अलावा पी बी एम हॉस्पीटल के चिकित्स्कों /कर्मचारियों का भी भरपूर सहयोग रहा l आज के इस शिविर में बीकानेर सेवा योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास, रामकुमार ओझा, हेमन्त सोनी, छोटूलाल चुरा ने भी शिविर में सहयोग किया l