बीकानेर पुरानी फिल्मों की पोस्टर प्रदर्शनी ने सिने प्रेमियों की यादें ताजा की, अरविंद मीढ्ढा पोस्टर प्रदर्शनी को देखकर हुए अचंभित
आईरा समाचार बीकानेर पुरानी फिल्मों की पोस्टर प्रदर्शनी ने सिने प्रेमियों की यादें ताजा की, अरविंद मीढ्ढा पोस्टर प्रदर्शनी को देखकर हुए अचंभित।
बीकानेर। दो दिवसीय हिंदी सिनेमा के 100 साल क्लासिक फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी का शनिवार को हुआ शुभारम्भ , नोशाद एकेडमी ऑफ हिंदुस्तानी संगीत व अमन कला केंद्र बीकानेर द्वारा राजमाता सुदर्शना कला दीर्घा होटल लाल जी के सामने स्टेशन रोड पर सालाना वर्ष की तरह इस बार भी दिवसीय क्लासिक फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ शनिवार की सुबह 11 बजे हुआ जो आगामी रविवार के दूसरे दिन शाम 6 बजे तक चलेगा । संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि शनिवार दिनांक 23 दिसंबर 2023 को उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि समेजा हाऊसिंग के डायरेक्टर इकबाल हुसैन समेजा व कांग्रेस शहर जिला कमेटी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अरविंद मीढ्ढा थे , कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ मीना आसोपा ने की। विशेष आमंत्रित मेहमानों में रेल मंडल प्रबंधक आशीष कुमार य , समाजसेवी एन डी रंगा, वरिष्ठ पत्रकार सैयद अख्तर चूडीगर , दवा विक्रेता व समाजसेवी यशपाल नागपाल मौजूद रहे । इस अवसर पर संगीत प्रेमी रहमत अली, संजय सांखला ,रामरतन भादू ,धर्मेंद्र सोनी ,लियाकत ठेकेदार सहित आदि सिने प्रेमी मौजूद रहे। अवसर पर प्रदर्शनी में आयोजित संगीत कार्यक्रम में अहमद हारून कादरी, ख्वाजा हसन कादरी, एम .रफीक. कादरी, विजय सिंह शेखावत, राजेश अरोड़ा आदि ने सदाबहार फिल्मी फिल्मी गीत प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदर्शनी में बोलते हुए इकबाल हुसैन समेजा ने कहा कि क्लासिक पुरानी फिल्मों के पोस्टर प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजक एम रफीक कादरी द्वारा पुरानी फिल्मों के पोस्टरो को वर्षों तक संजोकर रखना व उन्हें समय समय पर प्रदर्शित करना सभी सिने प्रेमियों को अपने वक्त की फिल्मी यादें ताजा करवाती है। अध्यक्षता कर रही डॉ मीना आसोपा ने कहा कि आज छोटे पर्दे के युग में वर्षों पुरानी उम्दा फिल्मों की याद व याद दिलाना अपने आप में सिने प्रेमियों के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य है। समाजसेवी एन डी रंगा ने कहा कि इन पुरानी फिल्मों के पोस्टर को देखकर मुझे भी वर्षों जो पहले फिल्में देखी थी उनकी याद मेरे ज़हन उतर आयी है। इस अवसर पर विशेष मेहमान के तौर पर प्रदर्शनी कार्यक्रम में आए रेलवे प्रबंधनक आशीष कुमार ने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह का संग्रह देखकर में बहुत ही अभीभूत हुआ हूं आगे भी जब जब प्रदर्शनी लगे गयी उन्हें देखने के लिए आने का प्रयास करूंगा।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सैयद अख्तर ने कहा यह अनूठा प्रयास अपने आप में फिल्मों के बारे में बहुत कुछ बोलता है।