Logo

नोखा में बुकियों के घर पर फिरौती वसूली के लिये पहुंचे नो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

आईरा वार्ता न्यूज़ अख्तर भाई बीकानेर

 मामले में गैंगस्टर रोहित गोदारा भी नामजद
बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा के नो गुर्गे रविवार की दोपहर नोखा में कुख्यात क्रिकेट बुकी शिवलाल झंवर और रामलाल झंवर के घर जा पहुंचे और हथियारों के दम पर चार करोड़ की फिरौती मांगी। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हे धर दबोचा। इस दौरान एक अपराधी मौके से भाग छूटा जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है। नोखा पुलिस ने इस मामले में गैंगस्टर रोहित गोदारा समेत ग्याहर जनों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। सीआई नोखा ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि इस मामले में कटला चौक निवासी श्यामलाल झंवर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि  रविवार दोपहर में वो अपने घर में सो रहा था, तभी कुछ युवक जबरन घर में घुस गए। इन युवकों में से एक ने अपना नाम मनोज जाट बताते हुए मोबाइल पर बात करवाई। मोबाइल पर कोई रोहित गोदारा बोल रहा था। उसने भी चार करोड़ रुपए देने की बात कही। धमकी दी कि अगर अभी रुपए नहीं दिए तो घर को सिलेंडर से उड़ा देंगे और बाकी लोगों को मार देंगे। रुपए नहीं होने की बात कहने पर रोहित ने मोबाइल फोन पर ही श्यामलाल को मारने की बात कही।  इस दौरान हल्ला करने पर पड़ोसी मौके पर आ गए और पुलिस को सूचना कर दी। पुलिस ने मौके पर चक 272 आरडी गांव फूलदेसर के सुनील कुमार बिश्नोई, बीकानेर की मुक्ताप्रसाद कॉलोनी निवासी प्रवीणसिंह राजपूत, रामपुरा बस्ती बीकानेर निवासी महेन्द्रसिंह राजपूत, तिलकनगर बीकानेर निवासी नरेन्द्रसिंह, बादनू निवासी महेन्द्र जाट, राजूराम जाट, पलाना निवासी रामरतन जाट, जितेन्द्र जाट, सुरेन्द्र जाट को गिरफ्तार किया है। जबकि पलाना निवासी मनोज जाट मौके से भाग छूटा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.