भाजपा विधायक सुमित गोदारा ने क्षेत्र के चंहुमुखी विकास को प्राथमिकता से करने का दिलाया भरोसा जनसेवक धन्यवाद यात्रा दर्जनों गांवों में पहुंची विधायक गोदारा ने जताया आभार
विधायक सुमित गोदारा ने क्षेत्र के चंहुमुखी विकास को प्राथमिकता से करने का दिलाया भरोसा जनसेवक धन्यवाद यात्रा दर्जनों गांवों में पहुंची विधायक गोदारा ने जताया आभार।
आईरा समाचार बीकानेर लूणकरणसर विधानसभा से भाजपा विधायक सुमित गोदारा ने शुक्रवार को लूणकरणसर क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में जनसेवक धन्यवाद यात्रा निकाली। गोदारा ने गांवों में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की जनता ने डबल इंजन की सरकार बनाई है और इसमें लूणकरणसर की भागीदारी होने से इलाके को सीधा फायदा मिलेगा।गोदारा ने कहा कि शिक्षित लूणकरणसर-विकसित लूणकरणसर विजन के तहत क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देगें। उन्होंने लगातार दूसरी बार भरोसा जताने पर आम मतदाता व पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया।उन्होंने कहा कि आपके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। क्षेत्र में चहुंमुखी विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। इस दौरान विधायक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए यात्रा का लाभ उठाने की अपील की। साथ ही विधायक ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर 25 दिसंबर को राष्ट्रीय सुशासन दिवस पर लूणकरणसर भाजपा कार्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पहुंचने का न्यौता दिया। कार्यक्रम में प्रधान कानाराम गोदारा ने कहा कि पंचायत समिति के मतदाताओं ने हमेशा ही भाजपा को मजबूती प्रदान की है। प्रधान ने सभी का आभार जताया। शुक्रवार को सहनीवाला, रोझा, फुलदेसर, काकड़वाला, ढाणी लक्ष्मीनारायनसर,बड़ेरण , भीखनेरा , सुलेरा , रेखमेघाना, डेलाना छोटा , डेलाणा बड़ा , खोखराणा , बीरमाना, कंकरालिया व लालेराआदि गांवों में जनसेवक धन्यवाद यात्रा पहुंची। इस अवसर पर गांवों में लोगों ने विधायक गोदारा का भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर सहनीवाला सरपंच सुभाष कड़वासरा , पंचायत समिति सदस्य आत्माराम कड़वासरा , भियाराम मेघवाल ,राकेश नायक , रामदयाल बिश्नोई , खियेरा सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम भादू , बड़ेरन सरपंच मुरारी बेनीवाल , पूर्व पंचायत समिति सदस्य महावीर गाट, भीखनेरा सरपंच महेंद्र धतरवाल , पूर्व सरपंच ओम मान , सहित पार्टी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि साथ रहे। गांवों में विधायक गोदारा ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था सुधारने, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल, नहरी पानी सहित अन्य क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य करने का विश्वास दिलाया।