Logo

नर्सिंग,कर्मचारियों,ने कोरोना काल मे जीवन दाव पर लगाकर किया शानदार कार्य मजीद खोखर,

   आईरा वार्ता  अख्तर भाई बीकानेर

पीबीएम नर्सिंग छात्र-छात्राओं का एपरिन सेरेमनी     नाईटएगल समारोह का आयोजन।

बीकानेर। पीबीएम के राजकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग में सोमवार को नर्सिंग अध्ययनरत विद्यार्थियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारेाह में पीबीएम अधीक्षक पी के सैनी ने नर्सिंगकर्मियों को निष्ठापूर्वक कार्य करने,मरीजों से सद्भावना रखने,मरीजों के हितों में सेवा कार्य करने की शपथ दिलाई। डॉ सैनी ने नर्सिगकर्मियों से उम्मीद जताई की प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद देश-विदेश में पीबीएम का नाम रोशन करेंगे और अपनी कार्यकुशलता के साथ साथ मरीजों के प्रति आचरण सहिता का पालना करेंगे। अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी अब्दुल मजीद खोखर ने कहा कि नर्सिंग कर्मचारियों ने कोरोना काल में जी जान लगाकर सेवाकार्य किया। जिसके लिये वे साधूवाद के पात्र है। समाजसेवी इकबाल समेजा ने कहा कि नर्सिंग कर्मचारी की भूमिका उसकी सेवा में बहुत महत्वपूर्ण है। अत:नर्सेज शपथ की अहमियतता बढ़ जाती है। नर्सिंग स्कूल के प्रधानाचार्य अब्दुल वाहिद ने कहा कि नर्सिंग कर्मचारी अपने पेशे की संवेदनशीलता को समझे और मरीज के साथ सदैव सद्व्यवहार का पालन करे । समारोह में काग्रेंस नेता हाजी अब्दुल मजीद खोखर, उप प्रधानाचार्य सुरेन्द्र पडिहार,सीताराम बंजारा,भारती वैष्णव,शिजी सेवियर,अरविन्द धवल,पूनम मीणा,ललिता वैष्णव,डिम्पल गावरी,बीना समुऐल,सुनीता शेखावत,योगिता सैनी,अनुराधा,पदमावती आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.