बीकानेर जिले के कालूबास में एक साथ निकली तीन अर्थियां,गमगीन हो गया माहौल
कालूबास में एक साथ निकली तीन अर्थियां,गमगीन हो गया माहौल
आईरा समाचार बीकानेर, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के कालूबासा का माहौल सोमवार को खासा दुखदायी रहा। गांव में एक-दो नहीं बल्कि तीन घरों से एक साथ अर्थियां निकली तो ग्रामीणों के आंसू बह निकले। दरअसल, रविवार की रात हुए सडक़ हादसे में कालूवास के तीन जनो की दर्दनाक मौत हो गई थी। तीनों सीकर में एक परिचित के यहां खाना बनाने गए थे। वहां से लौटते समय रास्ते में एक और परिचित मिल गया तो उसे भी डूंगरगढ़ तक लिफ्ट देने के लिए बिठा लिया। रास्ते में सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी और चारों की मौत हो गई। हादसे में कालूबास में रहने वाले रामचंद्र पुत्र लिच्छुराम मोट, रमेश पुत्र केशराराम माली और भंवरलाल पुरोहित पुत्र सुरजाराम पुरोहित और पवन तिवाड़ी खाना बनाने के लिए सीकर गए थे। सुबह का खाना बनाकर शाम को सीकर से वापस रवाना हो गए। रास्ते में इन्हें जैसलसर निवासी हरिराम पुत्र गणेशाराम जाट भी मिल गया। इसे भी लिफ्ट देने के लिए गाड़ी में बिठा लिया। रास्ते में हुए हादसे में पवन तिवाड़ी गंभीर घायल हो गया, जबकि चार लोगों की मौत हो गई। पवन तिवाड़ी का अब बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है। सोमवार सुबह जब लोग पहुंचना शुरू हुए तो रुक-रुककर चीखें इस सन्नाटे को तोड़ रही है। दो-तीन गलियों को छोडक़र इन तीनों के मकान है। ऐसे में पूरे कालूबास में ही मातम छाया हुआ है। कालूबास और आसपास की दुकानें भी सुबह नहीं खुली।कलेक्टर-एसपी पहुंचे पीबीएम अस्पताल रविवार देर रात जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम पीबीएम अस्पताल पहुंचे और श्रीडूंगरगढ़ सडक़ हादसे में घायल की जानकारी ली। चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए। यहां पवन तिवाड़ी भर्ती है।