पीबीएम में रैन बसेरा शुरू पीबीएम की जनाना होस्पीटल के सामने तीन सौ बिस्तरों का रैन बसेरा शुरू कर दिया है।
बेसहारा लोगो के लिए पीबीएम में रैन बसेरा शुरू
आईरा,समाचार बीकानेर। पीबीएम होस्पीटल में रोगियों के परिजनों को अब सर्दी से बचने के लिये इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। सामाजिक संस्थाओं ने पीबीएम की जनाना होस्पीटल के सामने तीन सौ बिस्तरों का रैन बसेरा शुरू कर दिया है। रैन बसेरे का शुभारंभ शनिवार को पीबीएम अधीक्षक डॉ.पीके सैनी और डॉ.संजीव बुरी ने विधिवत रूप से किया। इस मौके पर डॉ.सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि जनसेवा के इस सराहनीय कार्य के सहयोगी सामाजिक संस्थाओं का आभार व्यक्त करता हूं । मारवाड़ सेवा समिति की ओर से संचालित इस रैन बसेरे के संचालक मंडल से जुड़े रमेश व्यास ने बताया कि सर्दियों के सीजन में समिति की ओर से हर साल रैन बसेरा स्थापित किया जाता है। इस बार गोमादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट और लॉयंस क्लब के सहयोग से रैन बसेरे में तीन सौ रजाईयों और बिस्तरों की सुविधा मुहैया कराई गई है। व्यास ने बताया कि रैन बसेरे में जरूरमंदो को चाय नाश्ते की नि:शुल्क सेवाएं भी दी जायेगी। इस मौके पर समाजसेवी विनोद डारा,मुनीराम सोनी,महेन्द्र चांवरिया,लालचंद,पुनीत ढाल,जुगल किशोर,चंदन ठाकुर,जगदीश सोनी समेत अनेक सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।