Logo

बीकानेर रक्त दान के क्षेत्र मैं वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर बढ़ते हुऐ रक्त मित्र,जाँबाज ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया

रक्त दान के क्षेत्र मैं वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर बढ़ते हुऐ रक्त मित्र, जाँबाज ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया

आईरा वार्ता बीकानेर ठाकुर भदौरिया ने आज फिर दिया  एक लाचार को 156 वीं बार रक्त दान कर दिया जीवन दान,पी बी एम, अस्पताल के वार्ड नम्बर 31पर रजिस्ट्रेशन नंबर 104579 के अंतर्गत उपचाराधीन हनुमानगढ़ के ग्राम डबली बास मूलनिवासी  निवासी 37 वर्षीय जसगीर सिंह पुत्र श्री जागीर सिंह को गंभीर बीमारी के चलते उपचार चल रहा था, मगर रक्त के आभाव मैं उसके ऑपरेशन मैं बाधा आ रही थी,, उसी समय रक्त दान केंद्र पर उपस्थित ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया )रक्त दाताओं के प्रेरणा स्त्रोत ) के पास उपचाराधीन मरीज की धर्म पत्नी अपने हाथ मैं वार्ड इंचार्ज के द्वारा रक्त की डिमांड का फार्म था व रो रही थी की मेरे पति का ऑपरेशन होना है मगर उनको खून नहीं मिल पाने के कारण उपचार व ऑपरेशन मैं बाधा आ रही है हम बाहर से आये हुऐ हैं उक्त महिला की पीड़ा को सुनकर भावुक हुऐ ठाकुर भदौरिया ने उसे दिलासा दिलाई की आप चिंता ना करें उसी वक़्त भदौरिया ने रक्त दान हेतु फ़ार्म भरा ज़ब फार्म रक्त कोष के काउंटर पर दिया गया तो वहां के प्रभारी ने कहा की आपकी उम्र 58 वर्ष से अधिक हो गई है आप रक्त दान ना करें तब भदौरिया ने उनसे आग्रह किया की इस जरुरत मंद महिला को मेरे जीवन से अधिक कीमती अपने पति के जीवन को बचाने की आवश्यकता है कृपया आप मेरा हीमोग्लोबिन जाँच करें अगर मेरा हीमोग्लोबिन 13 से कम हो तो आप मेरा रक्त मत लेना, ज़ब ठाकुर भदौरिया ने अपना हीमोग्लोबिन जांच कराया तो उनका भगवान की अजीम कृपा से हीमोग्लोबिन 13,8 था तब जाकर रक्त कोष के प्रभारी ने भदौरिया को  रक्त दान की इज्जाजत दी व रक्त प्राप्त किया, ज्ञात हो की आज ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया के द्वारा 58 वर्ष 6 माह की उम्र मैं 156 वीं बार रक्त दान कर एक परदेशी गरीब इंसान के जीवन को बचाया, भदौरिया के इस अनुकरणीय कार्य को देख कर भदौरिया की सराहना की ओर उनके हक में महिला ने दुआ की

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.