Logo

एलीवेटेड रोड या आरयूबी का लिखित आश्वासन दे तो हम भाजपा उम्मीदवारो को समर्थन देने के लिए तैयार भदौरिया

आईरा समाचार बीकानेर। एलीवेटेड रोड़,या आरयूबी चुनाव जितने के बाद मात्र 180 दिन (6) में बनवाने का वादा नहीं गारंटी लिख कर दें केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, बीकानेर पश्चिम भाजपा उम्मीदवार जेठानन्द व्यास, बीकानेर पूर्व की विधायिका सुश्री सिद्बी कुमारी तो टीम सावधान इण्डिया 077 के शत प्रतिशत सदस्य, फैन, यार,मित्र, परिवार, समर्थक अर्थात हजारों की संख्या में हमारे समाज सेवी कार्यकर्त्ता भाजपा को वोट देने का संकल्प लेने को तैयार है, याद हो आज सावधान इण्डिया 077 के अंतराष्ट्रीय कार्यालय स्थानीय भदावर हाउस मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में टीम के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बजरंग सोनी की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा के चुनावों को लेकर एक कोर कमेटी के महत्वपूर्ण मीटिंग आयोजित की गई। जिसमे टीम के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया के एक ही प्रस्ताव को सर्व सम्मती से करतल ध्वनि से पारित कर दिया गया की राजस्थान के विधानसभा चुनावों में राज्य के हर विधानसभा सीटों पर बिना किसी मांग या शर्त के टीम भाजपा को एक राय होकर समर्थन देगी ,मगर बीकानेर संभाग की केवल दो सीटों पर यानि पूर्व व पश्चिम पर साठ वर्षों से भी अधिक पुरानी दो रेल फाटकों पर होने वाली गंभीर समस्या के निदान के लिए लिखित गारंटी लेने के बाद ही हमारे दोनों विधानसभा सीटों के हजारों वोटर्स भाजपा को हर हालातों में वोट व अपार समर्थन देंगे व प्रचार भी निश्वार्थ व निशुल्क तौर पर करेंगे। अन्यथा मतदान का बहिष्कार क्यों ना करना पड़े, मीटिंग में ठाकुर भदौरिया ने स्पष्ट किया की हालांकि रेल फाटक पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आता है अतः हम केवल बीकानेर पश्चिम भाजपा प्रत्याशी जेठानन्द व्यास से ही लिखित गारंटी लें सकते थे मगर इस बार पूर्व से सिद्दी बाई के चुनाव जितने के बाद मंत्री बनने की सम्भावना पक्की है, इस लिए बाई सा से लिखित आश्वासन चाहते है ,इसी प्रकार केंद्र सरकार के मंत्री अर्जुन राम मेघवाल है व राज्य के चुनाव प्रभारी भी है वो भी इस समस्या का समाधान चाहते रहे है इस लिए उनसे व जेठानन्द से इसके लिए की गई ,उनके प्रतिद्वंदी मंत्री और कांग्रेस से बीकानेर पश्चिम प्रत्याशी बीडी कल्ला व उनसे जुड़े चंद स्वार्थी व्यापारियों के द्वारा इस समस्या को सदा इस लिए अटकाये रखा की वो रेल बाई पास को बनवा कर अरबो रूपये कामना चाहते है ,यही नहीं कल्ला के साथ एक बुजुर्ग व हमारे लिए सम्मानित अधिवक्ता महोदय दशकों पहले धमकी दी थी की एलीवेटेड रोड़ बनी तो वो आत्मदाह कर लेंगे उस क्रिया की प्रतिक्रिया स्वरुप उसी दिन ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया के साथ अन्य ग्यारह युवा लोगों ने सरकार को चेताया था की अगर रेल बाई पास बनाने की कोशिश की गई तो हम बारह युवा आत्मदाह करंगे वो आज भी इस मांग पर अडिग है ठाकुर भदौरिया ने आम जनता को अवगत कराते हुऐ याद दिलाया की वसुंधरा राजे की सरकार के समय इस गंभीर समस्या का समाधान होना प्रारंभिक तौर पर प्रारम्भ हो भी चूका था, एलीवेटेड रोड़ के निर्माण के लिए राज्य सरकार व रेल विभाग के द्वारा लाल जी होटल के पास गहरी खुदाई कर पुल के वजन सहने की क्षमता का टॉयल हो भी चूका था उसी समय कल्ला के चंद साथिओं के द्वारा फिर से न्यायलय में जाकर रोक लगवा दी गई ओर एक गंभीर समस्या जस की तस बनी हुई है, इस लिए आज की मीटिंग में निर्णय हुआ है की बीकानेर संभाग की बाकी सभी सीटों सहित राज्य की हर सीट पर टीम के लोग भाजपा को समर्थन देंगे मगर इन दो सीटों पर लिखित में गारंटी के बाद ही खुल कर समर्थन दिया जावेगा, अर्थात शहर वासियों की सबसे पुरानी व गंभीर समस्या के समाधान यानि केवल एलीवेटेड रोड़, या आरयूबी का छः माह में निर्माण बस यही है हमरी एक सूत्रीय मांग है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.