बीकानेर पुलिस को चोरों ने थका रखा है,फिर हुई बंद मकान से जेवरात और नगदी चोरी
चोरों ने पुलिस को थका रखा है,बंद मकान में चोरी
आईरा समाचार बीकानेर बीकानेर। नया शहर इलाके के मुरलीधर व्यास नगर में एक खनन कारोबारी के बंद मकान में हुई चोरी की वारदात में अज्ञात चोर मकान के ताले तोडक़र लाखों के जेवरात और नगदी उड़ा ले गये। खनन का व्यवसाय करने वाले हुकुम सिंह राजपूत ने अपने घर में चोरी की एफआईआर दर्ज करवाई है। उसने पुलिस को बताया कि दीपावली के कारण दस नवम्बर को अपने गांव इंदा का बाला (गजनेर) चले गए थे। पंद्रह नवम्बर को वापस लौटे तो पता चला कि घर के ताले टूटे हुए हैं। घर के जिस कमरे में सोने-चांदी के जेवरात पड़े थे, उसके भी ताले टूटे हुए थे। सोने-चांदी के जेवर चोर अपने साथ ले गया। इसके अलावा घरेलू सामान और नगदी भी चोरी हुई है। घटना की एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। इससे पहले जवाहर नगर में भी चोरी की एक घटना हुई थी। बंगला नगर और अंत्योदय नगर में भी चोरी हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से चोर इसी दो-तीन किलोमीटर एरिया में बार बार चोरियां हो रही है लेकिन पुलिस की गश्त नहीं बढ़ा रही।