Logo

पत्रकार तिहाड़ रिटन सुधीर चौधरी के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने FIR दर्ज की है,नफरतबाज रिपोर्टर पर मामला दर्ज,2024चुनाव से पहले देश मे माहौल खराब करने की भर पुर कोशिश करेगा ये नफरत बाज

पत्रकार तिहाड़ रिटन सुधीर चौधरी के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने FIR दर्ज की है। चौधरी पर आरोप हैं कि उन्होंने न्यूज चैनल पर एक कार्यक्रम के दौरान ‘सांप्रदायिक सद्भावना’ के खिलाफ साजिश रचने का काम किया है।

समूहों के बीच दुश्मनी बढ़ाने के आरोप में चौधरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता यानी IPC की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कर्नाटक अल्पसंख्यक विकास निगम के एक अधिकारी ने चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी आरोप लगाए जा रहे हैं कि न्यूज चैनल आज तक पर एक शो को होस्ट कर रहे पत्रकार कमर्शियल व्हीकल सब्सिडी स्कीम पर बात कर रहे थे। FIR के मुताबिक, उन्होंने कथित तौर पर दावा किया कि कर्नाटक में सब्सिडी सिर्फ अल्पसंख्यकों को मिल रही है और हिंदुओं को नहीं।

राजधानी बेंगलुरु के शेषाद्रिपुरम पत्रकार के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, FIR में कहा गया है, ‘शो में दावा किया गया कि स्कीम में गरीब हिंदुओं के साथ राज्य में अन्याय हुआ है।’ इस मामले में चौधरी प्रथम आरोपी हैं। वहीं, पुलिस ने आज तक के मुख्य संपादक और आयोजक को भी आरोपी बनाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.