Logo

दलित दूल्हा-दुल्हन को मन्दिर में जाने से रोका।

 आईरा वार्ता इक़बाल खान बीकानेर

जालोर, 25 अप्रैल। राजस्थान के जालोर जिले में दलित जोड़े का मंदिर में प्रवेश रोकने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पुजारी को अरेस्ट किया है। उस पर दलित कपल को मंदिर में प्रवेश से रोकने का आरोप है।शनिवार को दलित दूल्हा-दुल्हन ने जालोर के नीलकंठ गांव के मंदिर में नारियल चढ़ाने के लिए बारात को रोका था।घटना के एक वीडियो में पुजारी वेला भारती को मंदिर के द्वार पर जोड़े को रोकते हुए नजर आ रहा है। दलित दंपति के परिवार से भी पुजारी ने बहस की।दुल्हन के चचेरे भाई ताराराम ने पुलिस थाने में शिकायत देकर बताया कि जब हम वहां पहुंचे। पुजारी ने हमें दरवाजे पर ही रोक लिया और नारियल बाहर चढ़ाने को बोला। उन्हें दलित जाति से होने के कारण मंदिर में नहीं घुसने दिया। कुछ ग्रामीणों ने भी पुजारी का पक्ष लिया। हमने उसने कई बार गुहार लगाई। नहीं माने तो आखिर में पुलिस शिकायत कर दी।जालोर एसपी हर्ष वध्रन अगरवाला कहते हैं कि एससी एसटी एक्ट 1989 के तहत एफआईआर दर्ज करके जांच की जा रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में जालोर डीएसपी हिम्मत सिंह चारण का कहना है कि 22 अप्रैल को हमें दलित दूल्हा-दुल्हन को मंदिर में घुसने से रोकने की शिकायत मिली थी, जिस पर कार्रवाई की जा रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.