Logo

देश के एक प्रतिष्ठित राज्य लोक सेवा आयोग का कारनामा व वाक्या  पंकज चौधरी IPS @23/07/2023

देश के एक प्रतिष्ठित राज्य लोक सेवा आयोग का कारनामा व वाक्या  पंकज चौधरी IPS @23/07/2023

आईरा समाचार हाल में RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग ) के सदस्यों,अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर निरंतर सवाल उठ रहे है।इसी संदर्भ में एक वाक्या वर्ष 2008 का है जब मैं वाणिज्य मंत्रालय,भारत सरकार में कार्यरत था।देश के लगभग सभी लोक सेवा आयोग की परीक्षाएँ देते थे उसी दौरान उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास कर मुख्य परीक्षा के लिए दिल्ली के मुखर्जीनगर पोस्ट पोस्ट से मेंस का फ़ॉर्म आख़िरी तिथि के 10 दिन पूर्व भेजा ।कुछ दिनों बाद ज्ञात हुआ की मुख्य परीक्षा की तारीख़ व अड्मिट कार्ड मेरे कई साथियों को भेज दिए गए पर मेरा अड्मिट कार्ड नहीं पहुँचा ।आयोग में तत्काल पता किया तो वहाँ से सूचना मिली की आपका मुख्य परीक्षा का फ़ॉर्म आयोग नहीं पहुँचा इसलिए आपको अड्मिट कार्ड नहीं भेजा अब आप इग्ज़ाम में नहीं बैठ सकते मेरे पैरों से ज़मीन खिसक गयी इतनी मेहनत के बाद यह दुर्भाग्यपूर्ण है ।पोस्ट ऑफ़िस पता किया तो बताया गया की 3 से 4 दिन में रजिस्ट्री पहुँच जाती है जबकि मेरे पास 10 दिन का समय था।यह स्पष्ट हो गया की आयोग ने गड़बड़ी कर दी है चूँकि में पूर्व में 2 बार इंटर्व्यू तक पहुँचा और इसबार मुख्य परीक्षा देने से ही रोक दिया गया है ।इस दौरान आयोग के सचिव से तीखी बहस हुई क्योंकि परीक्षा की तारीख़ आ गयी थी । आयोग के ही एक बाबू ने सहानुभूति पूर्वक रुख़ रखते हुए बताया की यहाँ कुछ मत कहिए मेरा नाम भी किसी से मत बताना आप तुरंत कोर्ट जाएँ अब वही से कुछ हो सकता है । आनन फ़ानन में इलाहबाद उच्च न्यायालय के लखनऊ बेंच में केस लगा अगले दिन से परीक्षा शुरू होनी थी।जज साहब के सामने मैं खुद ही पैरवी के लिए उतर गया जज साहब ने पूरी बात सुनी फ़ाइल व दस्तावेज देखे और मेरा केस स्वीकार कर लिया तत्काल आयोग को फ़ैक्स पहुँचा मेरा रोल नम्बर अलॉट हुआ अगले दिन लखनऊ सेंटर पर पहुँच परीक्षा दिया कुछ दिन बाद मुख्य परीक्षा का परिणाम आया पास हुआ फिर इंटर्व्यू दिया फ़ाइनल सिलेक्शन हुआ और कुछ माह बाद मेडिकल व वेरिफ़िकेशन के बाद बाँदा ज़िले में राज्य सरकार ने पदस्थापन किया।अगले वर्ष वर्ष 2009 में IPS के लिए उच्च रैंक पर चयनित हो गया और अंततः राजस्थान कैडर में जोईनिंग हो गयी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.