बीकानेर,अवेध पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार,किया सीआई गोविंद सिंह चारण की कार्रवाई,
आईरा समाचार बीकानेर। एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिये चलाये गये ऑपरेशन वज्र के तहत कोटगेट पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी पिस्टल बरामद किया। सीआई कोटगेट गोविन्द सिंह चारण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि रानी बाजार चोपड़ा कटला क्षेत्र में एक युवक देशी पिस्टल बेचने की फिराक में घूम रहा है,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने संदिग्ध नजर आये युवक को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके कब्जे से अवैध देशी पिस्टल बरामद हो गया। गिरफ्त में आया तीस वर्षीय मदनलाल पुत्र भवरलाल नायक गांव गिरवरसर तहसील बीदासर जिला चुरु का निवासी है। थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही दर्ज कर ली है । सीआई ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वह पिस्टल कहां से लाया और बीकानेर में उसके साथ कौन कौन लग संपर्क में है। आरोपी को दबोचने वाली पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल सुनील यादव,प्रवीण वैष्णव,कांस्टेबल सोनू शर्मा और धारा सिंह शािमल थे।