बीकानेर अभी नहीं तो फिर कभी नहीं रेलवे फाटकों की समस्या का समाधान-विजय शंकर गहलोत
अभी नहीं तो फिर कभी नहीं रेलवे फाटकों की समस्या का समाधान – विजय शंकर गहलोत
आईरा समाचार बीकानेर। अभी नहीं तो कभी नहीं जी हाँ आज उम्मीद की गई है संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर व डीआरएम बीकानेर मण्डल से चार दशक से भी पुरानी कोटगेट व सांखला रेलवे फाटको से हो रही हर दिन /हर रोज की जाम लगने की स्थाई समस्या समाधान से अगर कोई निदान दिला सकता है तो केवल ओर केवल आज के संभागीय आयुक्त, इसी भारी उम्मीद से आज मंगलवार को पूर्व पार्षद व समाज सेवी सुनील बांठिया,बोथरा कम्पलेक्स मार्केट एसोसिएशन संरक्षक व भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल पाहुजा, कोयला गली के समाजसेवी नेता विजय शंकर गहलोत, सरदार गुरु चरण सिंह, वेंडर यूनियन के प्रदीप सरदार, कर्मचारी नेता देवी सिंह बडगूजर, राजेन्द्र सिंह बडगूजर, सुगनाराम गुर्ज़र, मोहन लाल सोलंकी सहित आदि के संयुक्त हस्ताक्षर से युक्त एक तीन पृष्ठ का ज्ञापन पत्र संभागीय आयुक्त को सौंप गया। यह जानकारी देते हुए कोयला गली के व्यापारी विजय शंकर गहलोत ने बताया कि उक्त ज्ञापन पत्र की एक एक अधिकृत कॉपी मण्डल रेल प्रबंधक बीकानेर मंडल व जिलाधिकारी बीकानेर कलेक्टर को भी दी है, इस ज्ञापन में माँग इस लिए भी रखी गई है की सब विभाग अपनी ओर से पहले ही स्वीकृत कर चुके है जो बजट इन फाटकों की रेल लाइन के नीचे से आरयूबी के टेंडर की प्रक्रिया में जान बूझकर देरी ना करते हुए संभागीय आयुक्त से बीकानेर की जनता को भारी उम्मीद है ,इस संदर्भ में ज्ञापन दिया गया ।