Logo

Bikaner,असहाय और लावारिस की सेवा साक्षात प्रभु की सेवा है: सीओ सदर शालिनी बजाज

असहाय और लावारिस की सेवा साक्षात प्रभु की सेवा है: सीओ सदर शालिनी बजाज

aira varta news,असहाय दीनहीन ओर लावारिस की सेवा करना साक्षात प्रभु की सेवा है । आज अगर कोई असहाय अपनाघर में सेवा का सुख ले रहा है तो उसका श्रेय निश्चय ही अपनाघर आश्रम को जाता है । बुरे हालात या वक्त की मार के कारण जिन व्यक्तियों के जीवन में अंधकार भर गया ऐसे बेसहारा लोगों के जीवन में रोशनी लाने का काम अपनाघर कर रहा है । यह शब्द सीओ सदर शालिनी बजाज ने अपनाघर आश्रम की विजिट के दौरान कहे । अपनाघर आश्रम के संरक्षक द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य मानवता को जीवित रखना और आश्रम में आवासित प्रभुजी की सेवा करना है । अपनाघर आश्रम के अध्यक्ष अनंतवीर जैन ने शालिनी बजाज को आश्रम की गतिविधियों से अवगत करवाते हुए बताया कि यहां साक्षात मानवता की सेवा को प्रभु सेवा के रूप में मानकर की जाती है। यहां के सेवासाथियों द्वारा आने वाले प्रभुजी की सेवा पूरे तन मन से की जाती है समय पर दवाइयां देना आदि के कार्य किये जाते हैं । शालिनी बजाज ने अपने हाथों से प्रभुजी को भोजन भी परोसा । इस अवसर पर जगदीश राठी, हरिकिशन गहलोत, आशीष सोलंकी, सावधान संस्था के दिनेश भदौरिया, घनश्याम, रोहित पचीसिया, राजू शर्मा, पवन पचीसिया, सावन पारीक आदि उपस्थित हुए ।

 

https://shuru.page.link/hLjBUnojKgCeW6TJ8

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.