बीकानेर में गौसेवक द्वारा गौशालाओं में गौ माताओ की सेवा जारी-नित्यानंद पारीक
बीकानेर में गौसेवक द्वारा गौशालाओं में गौ माताओ की सेवा जारी-नित्यानंद पारीक
आईरा समाचार बीकानेर। दिनांक 2/6/20-230 शुक्रवार को गंगा पिंजरापोल गौशाला में गऊ माता की महाप्रसादी से पूर्व बीकानेर के सुप्रसिद्ध भजन गायक नारायण बिहाणी द्वारा मधुर आवाज में गौ माता को समर्पित भजन प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर उपस्थित तमाम गो प्रेमी प्रेमियों ने सुर से सुर मिलाकर भजन में साथ दिया । इस अवसर पर गो माताओं को समर्पित समाज सेवी देवकिशन चांडक (देव श्री) के सानिध्य में अनेक गो भक्तों ने प्रति दिनों की तरह गायों को गुड़ शर्बत खिलाकर गो माता की सेवा की । नित्यानंद पारीक, राजकुमार मोदी, श्याम सुंदर चांडक, विजय उपाध्याय, दीपक मोदी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।