देश की मोदी सरकार ,अब मुस्लिम समाज में ट्रिपल तलाक़ के बाद,पृथक पृथक शरीयतन तलाक़ मामले में भी टांग फंसा रही है।
देश की मोदी सरकार , अब मुस्लिम समाज में ट्रिपल तलाक़ के बाद पृथक पृथक शरीयतन तलाक़ मामले में भी टांग फंसा रही है।
आईरा समाचार अख्तर खान अकेला, कोटा, महंगाई को भ्रमित कर , नया विवाद पैदा कर मीडिया मैनेजमेंट मामले में नया शगूफा है , खेर केंद्र सरकार है , कल्याणकारी क़ानून बनाये , लेकिन जब सहमति से तलाक़ पर , हिन्दू समाज को , एक दिन , दस दिन में अधिकतम तीन माह में तलाक़ की डिग्री मिल जाती है , वोह तलाक़शुदा की नौकरी हांसिल कर लेती है , तो फिर मुस्लिम समाज के तलाक़ में तलाक़ की डिक्री की पाबंदी नहीं होने पर भी , डिग्री की शर्त लगाई जाती है , और फिर सहमति तलाक़ में भी , एक साल दो साल क्यों लगा रहे हो , तलाक़ की सहमति के साथ प्रार्थना पत्र हिन्दू सहमति की तरह तलाक़ की डिग्री , तत्काल समयबद्ध क्यों नहीं दिलवा रहे हो जनाब , इसका बनाओ क़ानून फेमिली कोर्ट्स को इस मामले में करो पाबंद ताकि मुक़दमे भी जल्द खत्म होंगे , खर्च भी कम होगा , अख्तर खान अकेला