भाटी भवन मोहता सराय में हाजियों का टिकाकरण शिविर हुआ सम्पन्न।
भाटी भवन मोहता सराय में हाजियों का टिकाकरण शिविर हुआ सम्पन्न
आईरा समाचार बीकानेर – आयोजन की शुरुआत में अली मोहम्मद ने कुरआन की तिलावत शुरुआत की सेंट्रल हज कमेटी व प्रदेश हज कमेटी के निर्देशानुसार भाटी भवन मोहता सराय में हाजियों का टिकाकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सीएमएचओ डाक्टर मोहम्मद अबरार पंवार ने हाजियों को मेडिकल संबंधित सभी बीमारी के बाबत बताया तथा हाजियों से विभिन्न बीमारियों के बारे में बताकर हाजियों के स्वास्थ्य संबंधी सवालों जबाव भी दिया।प्रदेश हज कमेटी सदस्य जावेद पडिहार ने कहा कि राजस्थान सरकार व स्टेट हज कमेटी द्वारा जयपुर से इस बार जो हाजी जायेंगे उन सबकी के लिए सभी प्रकार कि हाजियों के लिए मआकुउल व्यवस्था कर रखी है। हाजियों को किसी तरह कि कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। हाजियों की हवाई उड़ान कि सूचना जैसे ही प्राप्त होगी सभी को बता दिया जायेगा।
जिला हज कमेटी संयोजक अकबर अली खादी व हज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन पंवार ने बताया कि बीकानेर से जाने वाले हाजियों के लिए जयपुर में सेवाएं दी जाएगी । तथा बीकानेर से जाने वाले हाजियों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी जिला हज कमेटी प्रवक्ता एन डी कादरी व अनवर अजमेरी ने बताया कि टिकाकरण शिविर में मेडिकल विभाग द्वारा डाक्टर एम दाऊदी के नेतृत्व में डाक्टर संजय खान, शाहरूख मालावत, अब्दुल रशीद, नर्सिंग स्टाफ में रजिया बानों, निर्मला खत्री, सोनू शर्मा, संतोष चौधरी, पुष्पा चौधरी, फ़रमान अली,बरकत अली, इदरीस अहमद जोइया, ताहिर हसन, जुनैद भाटी,ने सेवाएं दी । शिविर में विशेष सहयोग हाजी मोहम्मद अली , रफीक छिपा आदि की टीम ने हाजियों के टिकाकरण शिविर में सेवाएं दी। इस मौके पर हज कमेटी के सदस्य यासीन खान लोदी, इक़बाल चौहान, बुल्लेशाह,जमील मुगल, अजीज महावत, हाजी मोहम्मद ईसमाइल, अंसार कोहरी, ईसमाइल गोरी, हाजी नबाब खान, एडवोकेट सैयद अनवर अली, हाकम अली भाटी, सैयद अख्तर अली, ईसमाइल टीआई, हारून रोनी, मोहम्मद अली भाटी,परवेश शाह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।