Logo

हाजियों को एक दिवसीय द्वितीय कैम्प दरगाह नौगजा पीर में ही हुआ सम्पन्न।अगला कैम्प 08.05.2023 को मोहता सराय स्थित भाटी भवन में होगा

हाजियों को एक दिवसीय द्वितीय कैम्प दरगाह नौगजा पीर में ही हुआ सम्पन्न।अगला कैम्प 08.05.2023 को मोहता सराय स्थित भाटी भवन में होगा

aira varta news, बीकानेर – हाजियों का द्वितीय एक दिवसीय शिविर स्थानीय नौ गजा पीर हज कार्यालय में हुआ सम्पन्न । जिला हज कमेटी प्रवक्ता एन डी कादरी ने बताया कि हज वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हुसैन पंवार ने तफ्सील से सभी हाजियों को बताया हज वेलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल चौहान ने उमरा के बारे में तफ्सील से बताया हज वेलफेयर सोसाइटी के सचिव यासीन खान लोदी ने बीकानेर से सऊदी अरब तक क्या-क्या सामान ले जाना है और क्या क्या वहां पर सावधानी बरतनी हैं इस संबंध में तफ्सील से जानकारी दी हज ट्रेनर मोहम्मद अजीज ने भी अपनी तरफ से जो जयपुर में ट्रेनिंग ली है उसके बारे में जानकारी दी इस दौरान हज कमेटी के सह संयोजक सैयद बुल्लेशाह, अनवर अजमेरी, भी हज संबंधित जानकारी हाजियों को दी । एन डी कादरी ने बताया कि 8 मई को मोहता सराय रोड स्थित भाटी भवन में टीकाकरण के बाद मेडिकल डायरी दी जायेगी जो हाजियों को अपने पास रखनी होगी । आयोजित होगा। हाजियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी । सभी हाजियों को आना अति आवश्यक है। हाजी मोहम्मद ईसमाइल ईसमाइल गोरी, अंसार अली कोहरी, हाकम अली भाटी, कासम अली सैयद, सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.