Logo

दुर्गामाता मंदिर के स्थापना दिवस पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के साथ रोटरी रॉयल्स टीम ने बांटे 500 पालसिये, भक्तों को दिलवाया बेजुबानों की रक्षा का संकल्प

दुर्गामाता मंदिर के स्थापना दिवस पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के साथ रोटरी रॉयल्स टीम ने बांटे 500 पालसिये, भक्तों को दिलवाया बेजुबानों की रक्षा का संकल्प।

आईरा समाचार मुक्ता प्रसाद नगर सेक्टर 3 स्थित दुर्गा माता मंदिर के 29वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर कल मंदिर प्रांगण में अनेकों धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गए।मंदिर उपाध्यक्ष निर्भय शुक्ला ने बताया कि मंदिर समिति, ने दुर्गा मंडल एवम महिला कीर्तन मंडल के प्रयासों और दानदाताओं के सह्ययोग से कल हुए आयोजन में 151 कन्या पूजन, जागरण एवम विशाल भंडारे का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इस पुण्य कार्य के साथ साथ सेवार्थ कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाली रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स द्वारा आयोजन में आये भक्तों के बीच इस भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों की रक्षार्थ 500 पालसिये वितरित किये गए साथ ही आयोजन समिति द्वारा सभी भक्तों से इसमें रोजाना स्वच्छ जल भरने का आग्रह कर संकल्प दिलवाया गया।

क्लब के वरिष्ठ साथी रोटे डॉ पुनीत खत्री ने बताया कि इस क्लब से जुड़े बहुत से साथी गत 9 वर्षों से पालसिया वितरण का अभियान बीकानेर शहर के लगभग हर क्षेत्र में चलाते आ रहे है।आयोजन समिति एवम पधारे सभी सम्मानित स्वजन ने रोटरी रॉयल्स के इस पुण्य आयोजन और उसके प्रयोजन की भरपूर सराहना की।जय दुर्गा मंडल के अध्यक्ष उमेश चौहान ने बताया कि कल आयोजित हुए जागरण कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के साथ साथ हनुमान जी, राधा कृष्ण एवम शिव जी की सचेतन झांकियों की प्रस्तुति श्री गंगानगर से पधारे कलाकारों द्वारा दी गई।मंदिर समिति उपाध्यक्ष अंकुर नागपाल ने सभी दानदाताओं का इस आयोजन में सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का पूर्ण संयोजन मंदिर समिति के अध्यक्ष मनीष बावेजा, उपाध्यक्ष निर्भय शुक्ला, अंकुर नागपाल, त्रिलोक सोनी, राजा किराडू, राज पुरोहित, अनुज अनेजा, दलजीत सिंह, संदीप अनेजा, दीपक सिंघल, सुनील बाली, तजिंद्र सिंह, आकाश चौधरी, राजा टाक, चिराग परमार, गुरप्रीत सिंह, दीपक वशिष्ट, देवीलाल जी, वेदप्रकाश मदान आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान करी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.