Bikaner,देशनोक सरकारी हॉस्पिटल के प्रसूति विभाग में 100 हाइजेनिक बेबीकिट का वितरण संस्था के वीर नरेन्द्र सुराणा परिवार के द्वारा अर्थ संयोजन से किया
आईरा समाचार ,बेबीकिट का वितरण संपन्न
बीकानेर। महावीर इंटरनेशनल बीकानेर द्वारा 03 मई 2023 को प्रात 10:00 बजे देशनोक सरकारी हॉस्पिटल के प्रसूति विभाग में 100 हाइजेनिक बेबीकिट का वितरण संस्था के वीर नरेन्द्र सुराणा परिवार के द्वारा अर्थ संयोजन से किया
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष वीर नरेन्द्र सुराणा पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, स्तुति इंचार्ज डॉक्टर किशोर सिंह, डॉक्टर मनोज गुप्ता, अस्पताल कर्मचारी निपो गोयल, खुशबु उपाध्याय बेबीकिट वितरण संयोजक वीर प्रवीण मित्तल, वीर विनोद बांठिया, वीर शिखरचंद शुरांणा, वीर गौतम जी बोथरा उपस्थित थे ।