Logo

राज्य सरकार की ओर से महंगाई राहत कैम्प: बीकानेर में अब तक हुए 3 लाख 20 हजार 949 पंजीकरण

आईरा समाचार बीकानेर, 28 अप्रैल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत शुक्रवार तक जिले में 3 लाख 20 हजार 949 ने पंजीकरण करवाया है।जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले में शुक्रवार तक आयोजित महंगाई राहत कैम्पों में राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन करवाया गया।आज 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंधित 3 लाख 20 हजार 949 कार्डों का वितरण किया गया।उल्लेखनीय है कि परिवार का कोई भी सदस्य इन दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।
*इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ*

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 59 हजार 264 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 59 हजार 264 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए 24 हजार 060 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 47 हजार 370 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 2 हजार 880 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।
अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 48 हजार 088 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 32 हजार 139 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 22 हजार 596 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 16 हजार 904 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 8 हजार 384 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही
कार्ड वितरित किए गए।

गुरुवार को यहां आयोजित किए गए शिविर

जिले के गंगाशहर से महावीर भवन, जवाहर स्कूल, जेएनवी कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन सेक्टर नंबर 7 तथा गांधीनगर स्थित राजस्व विश्राम गृह में शिविर आयोजित हुआनगर पालिका खाजूवाला में व्यापार मंडल, देशनोक के अंबेडकर भवन, नोखा के उगमपूरा स्थित हनुमान मंदिर में शिविर हुआ।
ग्रामीण क्षेत्र में लाखूसर एवं बच्छासर, लूणकरणसर के सुई एवं ढाणी पांडुसर,श्रीडूंगरगढ़ के बाना एवं सोनियासर मिठिया, नोखा के पारवा, जयसिंहदेसर एवं काकडा, बज्जू के गज्जेवाला, पूगल,छतरगढ़ के खारबारा में शिविर होंगे।

शनिवार को इन स्थानों पर लगेंगे नगर पालिका व ग्रामीण क्षेत्र में शिविर
नगर पालिका के श्रीडूंगरगढ के वार्ड 5 व 34 पुगलिया गेस्ट हाऊस, वार्ड 2 के उगमपुरा स्थित हनुमान मंदिर में शिविर होंगे।
ग्रामीण क्षेत्र में लाखूसर एवं बच्छासर, लूणकरणसर के सुई एवं ढाणी पांडुसर,श्रीडूंगरगढ़ के बाना एवं सोनियासर मिठिया, नोखा के पारवा, जयसिंहदेसर एवं काकडा, बज्जू के गज्जेवाला, पूगल,छतरगढ़ के खारबारा में शिविर होंगे।

सोमवार को इन स्थानों पर लगेंगे शिविर
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सोमवार को बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड नंबर 4, 5 तथा 12 और 13 में शिविर होगा। वार्ड 4 का शिविर गंगा शहर स्थित महावीर भवन में, वार्ड 5 का शिविर गंगा शहर स्थित जवाहर स्कूल में, वार्ड 12 का शिविर जे.एन.वी कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन सैक्टर नंबर 7 तथा वार्ड 13 का शिविर गांधीनगर स्थित राजस्व विश्राम गृह में शिविर होगा।
इसी श्रंखला में सोमवार को नगर पालिका खाजूवाला के वार्ड 3 स्थित व्यापार मंडल, देशनोक के वार्ड 3 स्थित अंबेडकर भवन में शिविर का आयोजन होगा
इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के जालवाली व सुरधना चौहनान, लूणकनसर के भीखनेरा व राजासर उर्फ करनीसर, श्री डूंगरगढ़ के बापेऊ व दुसारणा पण्डिरीकजी, कोलायत की सूरजडा व राणासर, नोखा के देसलसर, पिथरासर व ऊडसर, बज्जू के राववाला, पूगल के गंगाजली, छत्तरगढ़ के केला, तथा खाजूवाला के 22 केवाईडी में शिविर होगा।

स्थायी कैंप निरंतर जारी
जिले में स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।स्थायी कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.