Logo

लखनाऊ अपैल के आखिरी सप्ताह में हो सकते निकाय चुनाव

लखनऊ,10 मार्च 2023 (यूएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी विंध्याचल धाम के मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने पहुंचे है। मीडिया से मुखातिब भूपेंद्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अपराधी माफिया हैं वह सपा के समय के संरक्षण के दिए हुए पाप है। उन्होंने नगर निकाय चुनाव को लेकर कहा कि हमारी पूरी तैयारी थी, लेकिन सपा के चलते मामला कोर्ट में चला गया था। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में चुनाव संपन्न हो सकता है। भूपेंद्र सिंह चौधरी दो दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे हुए हैं। गुरुवार को कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र सिंह के गांव पहुंचकर उनके मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद रात्रि में अष्टभुजा गेस्ट हाउस में विश्राम किया। शुक्रवार की सुबह विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया। निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का अवलोकन किया। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बरौंधा कचार पहुंचे उन्होंन समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उमेश पाल हत्या कांड को लेकर कहा कि अपराधी माफिया सपा के कार्यकाल के पाप हैं। बीजेपी में माफिया को संरक्षण नहीं दिया जाता। पार्टी के कार्यकर्ताओं के मेहनत और कार्यो के बदौलत बेहतर प्रदर्शन करेगी। पार्टी का काम नगर निकाय क्षेत्रों में हो रहा है। नगर निकाय का चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारी दिसंबर में ही थी मगर समाजवादी पार्टी के चलते मामला कोर्ट में चला गया आयोग की रिपोर्ट के बाद अब लग रहा,अप्रैल के आखिरी सप्ताह में चुनाव संपन्न कराया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.