Logo

हज फार्म भरने की अन्तिम बीस मार्च 2023 तक बढ़ी है। कोराना वैक्सीन दोनों डोज लगी होनी चाहिए

आईरा समाचार बीकानेर – जिला हज कमेटी प्रवक्ता एन डी क़ादरी एवं अनवर अजमेरी ने बताया कि बीकानेर जिला हज कमेटी संयोजक अकबर अली खादी व मोहम्मद हुसैन पंवार हज वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष के नेतृत्व हज कार्यालय नौगजा पीर दरगाह में हज पर जाने वाले जायरीनों के ऑनलाइन फार्म भरवाने का काम सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक जारी है। प्रदेश हज कमेटी सदस्य जावेद पडिहार तिथि बढ़ने की जानकारी के लिए निरन्तर सेन्ट्रल व प्रदेश हज कमेटी से सम्पर्क में रहें हैं तथा कोरना वैक्सीन के लिए हज यात्रा पर जाने वाले लोगों को हों रही परेशानी से सीएमएचओ डाक्टर मोहम्मद अबरार पंवार से भी बराबर बात कर रहे हैं। लेकिन वैक्सीन पुरे प्रदेश में ही उपलब्ध नहीं हो रही है ऐसा सीएमएचओ का कहना है। फार्म भरने की अंतिम तिथि दस मार्च से बढ़ाकर बीस मार्च 2023 तक कर दी गई है। हज यात्रा पर जाने वाले तमाम लोगों से गुजारिश हैं कि अपना आवेदन फार्म हज कमेटी कार्यालय नौगजा पीर दरगाह में ही में ही आकर भरवाएं ताकि फार्म भरवाने में किसी तरह कि कोई खामी नहीं रहे ।

हज फार्म भरवाने में कोराना वैक्सीन कि दोनों डोज लगी या बूस्टर डोज लगी का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। साथ पासपोर्ट की अवधि 03.02.2024 तक होनी चाहिए । इससे पहले पासपोर्ट समाप्त होने वाले पासपोर्ट तत्काल बनवाया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.