रंग गुलाल लगाकर,नाच गाकर खूब मनाई बीकानेर में होली, शहर में रही होली की धूम
आईरा समाचार बीकानेर। फागोत्सव मंगलवार को बीकानेर में धूम धाम से मनाया गया। शहर के गली, मोहल्लों से लेकर बाजारों तक में होली का धमाल देखने को मिला। बीकानेर शहर के गली -मौहल्लों में बच्चों,युवक -युवतियों की टोलियां घूम घूम कर रंग,गुलाल डाल रही थी। इस अवसर पर बीकानेर के समाजसेवी मनोज कुमार मोदी और दिलीप कुमार मोदी बंधुओं के परिवार और इनके मित्र परिजनों के द्वारा पवन पुरी स्थित निवास के बाहर होली खेली गई। वहीं शहर में दूसरे मोहल्ले के लोगों ने मंगलवार को होली के मौके पर जमकर गुलाल उड़ाई, यही नहीं डीजे व चंग की थाप पर लोग जमकर थिरके। लोगों के सिर पर होली का असर देखने को मिला। युवाओं के साथ युवतियां भी परम्परागत रूप से राजस्थानी नृत्य करती हुई नजर आई। ओर होली पर भाइयों की दीघार्यु व सलामती को लेकर बहनों ने परम्परागत रूप से माला घुलाई की रस्में अदा की। सोमवार की शाम को होलिका पूजन के साथ ये मालाएं होली को समर्पित कर दी गई। इससे पहले होलिका दहन के साथ ही लोगों ने गुलाल खेलनी शुरू कर दी थी। इस मौके पर गली-मोहल्लों, चौक व चौराहों पर परम्परागत रूप से लोगों ने सामूहिक रूप से होली मनाई। वहीं धुलण्डी समाप्ति के साथ ही बुधवार होली के रामा श्यामा पर सोलह दिवसीय गणगौर पूजन शुरू हो गया।