Logo

बीकानेर 28 दिनों से अनशन जारी, अनशनकारी की हुई तबीयत खराब

आईरा समाचार बीकानेर। ईसीबी कार्मिकों की ज्वाइनिंग को लेकर जिला कलक्ट्रेट के समक्ष विगत 28 दिनों से आमरण अनशन जारी है। पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि आमरण अनशन पर बैठे ओम सिंह की तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब अनशन पर मगाराम सियाग, हरिशंकर सियाग, रामदेव गोदारा, हरिराम गोदारा एवं मूलचन्द मेघवाल डटे हुए हैं। भाजपा के टेकचंद यादव ने बताया कि होली हो या कोई भी त्योहार जब तक कार्मिकों को ज्वाइनिंग नहीं मिलती अनशन बरकरार रहेगा। यादव ने बताया कि अनशन की गूंज विधानसभा तक पहुंच चुकी है, दो बार विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने ईसीबी कार्मिकों की ज्वाइनिंग के मामले को सदन में उठाया। हाईकोर्ट ने भी कॉलेज प्रशासन को 20 मार्च तक रिपोर्टिंग के आदेश दिए हैं। आज अनशन स्थल पर भाजयुमो देहात अध्यक्ष जसराज सींवर, कुलदीप यादव, रमेश भाटी, पवन महनोत, आदर्श शर्मा, अजीत सिंह चारण, गौरीशंकर देवड़ा, शंभु गहलोत, गणेश जाजड़ा, आनन्द सोनी, कैलाश पारीक, मनोज पडि़हार, गौरीशंकर देवड़ा, मोहम्मद ताहिर, मधुसूदन शर्मा, मालचंद जोशी, शंकरसिंह राजपुरोहित, ओम राजपुरोहित, जितेन्द्र सिंह भाटी, तेजाराम राव, श्रवण चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.