Logo

जिला कलक्टर बीकानेर के निर्देश पर यूआईटी ने की कार्रवाई,दुकान रहेगी बंद,इससे हर किसी को सबक सीखना चाहिए।

पोस्टर लगा सार्वजनिक दीवारों को किया खराब, फर्म से ही हटवाए, तब तक बंद रहेगी दुकान।
जिला कलक्टर के निर्देश पर यूआईटी ने की कार्रवाई।
आईरा समाचार बीकानेर बीकानेर, 23 फरवरी। श्री करणी कृपा ई-बाइक द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से पोस्टर लगाने पर फर्म से इन्हें हटवाया गया। इस दौरान दुकान को भी बंद रखा गया है। जिला कलेक्टर और नगर विकास न्यास अध्यक्ष भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार यह कार्यवाही न्यास दल द्वारा की गई।
नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा ने बताया कि जयपुर रोड स्थित विभिन्न डिवाइडर्स पर नवनिर्मित स्कल्पचर्स पर श्री करणी कृपा ई-बाईक के विज्ञापन प्रदर्शित करते पोस्टर लगवाए गए। वर्तमान में राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव की तैयारियों के मद्देनजर सौंदर्यकरण का कार्य चल रहा है। ऐसे में सार्वजनिक संपत्ति को विरूपित करने वालों के खिलाफ यह कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि फर्म को यह सभी पोस्टर हटवाने के साथ खराब हुए पेंटिंग कार्य को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। जब तक उसके द्वारा पोस्टर बैनर नहीं हटाए जाएंगे, उसकी दुकान को बंद रखा जाएगा।
यूआईटी तहसीलदार कालूराम पडिहार की अगुवाई में अतिक्रमण निरोधक दस्‍ते ने यह कार्यवाही की ।आहूजा ने बताया कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पोस्टर बैनर लगाना अवैध है और यदि बिना अनुमति ऐसे बैनर चस्पा मिलते हैं तो संबंधित के विरुद्ध सार्वजनिक सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर के सौन्दर्यकरण बिगाड़ने की स्थिति में सख्‍ती बरती जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.