Logo

बीकानेर जिला हज कमेटी ने किया शिक्षा मंत्री का सम्मान।

जिला हज कमेटी ने किया शिक्षा मंत्री का सम्मान


आईरा समाचार बीकानेर, 5 फरवरी। जिला हज कमेटी द्वारा रविवार को लालगढ़ गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला का सम्मान किया गया।हज कमेटी के प्रवक्ता एन डी कादरी ने बताया कि प्रदेश सदस्य जावेद पडिहार व सैयद अनवर ने माला पहनाकर मंत्री डॉ. कल्ला का स्वागत किया। इस दौरान संयोजक अकबर अली खादी, बुलेशाह, अनवर अजमेरी, जमील मुगल और मोहम्मद हुसैन पंवार ने भी मंत्री का सम्मान किया।प्रदेश सदस्य जावेद पडिहार ने बीकानेर में हज हाउस बनाने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि संभाग में कहीं भी हज हाउस नहीं होने से हाजियों को परेशानी होती है। संभाग मुख्यालय पर हज हाउस बनने से इससे राहत मिलेगी।शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने हज कमेटी के नवनियुक्त सदस्यों को बधाई दी और कहा कि गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा तथा जीवमात्र के प्रति दया सभी धर्मों का मूल है। उन्होंने कहा कि हाजियों की खिदमत में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हज यात्रा करना सौभाग्य का विषय होता है।संयोजक अकबर अली खादी ने कहा कि आवेदन से लेकर एयरपोर्ट पहुंचने तक हज यात्रियों की सेवा की जाएगी। गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी पाल सिंह ने कहा कि बीकानेर सामाजिक सौहार्द वाला शहर है। यहां की गंगा जमुनी संस्कृति मिसाल है। इसी परम्परा का निर्वहन करते हुए सम्मान समारोह गुरुद्वारा में आयोजित हुआ है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मोहम्मद हुसैन पवार ने सभी का आभार प्रकट किया। अवसर पर अकबर अली खादी, अल्ताफ हुसैन, बुल्ले शाह, अनवर अजमेरी, जमील मुगल हाजी, मोहम्मद हुसैन, अनवर उस्ताद, एडवोकेट सैयद अनवर अली, नबाब कायमखानी, डॉ. अब्दुल सलीम, एडवोकेट शमशाद अली, मोहम्मद अली भाटी, अंसार अली कोहरी, रहमान सिंधी, डॉ. साबिर पवार, सैयद अख्तर अली, हारून अली रोनी, हाकम अली भाटी यासीन खान लोधी, मोहम्मद इकबाल चौहान, सलीम परिहार , नफीस उल हसन, मोहम्मद जफर, नूर इलाही, गुरुद्वारा कमेटी के जगजीत सिंह, चरणजीत सिंह, रविंद्र सिंह, हरजीत सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मोहम्मद इस्माइल गौरी, अय्यूब अली परिहार, यू डी कोहरी, पार्षद मोहम्मद रफीक, मोहम्मद हुसैन लोहार, उस्मान, लियाकत अली आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनवर अजमेरी ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.