भाजपा के नव मतदाता अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
आईरा समाचार भाजपा के नव मतदाता अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
पचास लाख से अधिक नव मतदाताओं से सीधा संपर्क कर राष्ट्रहित में मतदान हेतु प्रेरित करेगी भाजपा
कुल तीन चरणों में आयोजित होगा नव मतदाता अभियान
बीकानेर । भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर द्वारा मंगलवार को गांधीनगर स्थित जिला कार्यालय में पार्टी के प्रदेश स्तरीय महत्वपूर्ण नव मतदाता अभियान से सम्बंधित जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यशाला में विस्तारक योजना प्रभारी और नव मतदाता अभियान प्रदेश मॉनिटरिंग और समीक्षा टीम के सदस्य राजेश गुर्जर, जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, जिला महामंत्री अनिल शुक्ला, जिला मंत्री और अभियान जिला संयोजक मनीष आचार्य, जिला सहसंयोजक राहुल पारीक, जिला उपाध्यक्ष मधुरिमा सिंह, युवा मोर्चा अभियान जिला संयोजक धीरज पंडित इत्यादि मंचस्थ पदधिकारियों के साथ अभियान से जुड़े विधानसभा और मंडल संयोजक, सहसंयोजक, युवा मोर्चा के मंडल संयोजक और सहसंयोजकों सहित अपेक्षित कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया ।दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम के साथ प्रारंभ हुई कार्यशाला में नव मतदाता अभियान के महत्व, अभियान के क्रियान्वयन संबंधित विभिन्न चरणों की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक नव मतदाताओं को जागरूक करते हुए उनसे सीधा संपर्क करने का आह्वान किया गया ।
मंगलवार को आयोजित जिला कार्यशाला में प्रदेश मॉनिटरिंग और समीक्षा टीम के सदस्य राजेश गुर्जर, जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, जिला महामंत्री अनिल शुक्ला, जिला मंत्री और अभियान के जिला संयोजक मनीष आचार्य, जिला सह संयोजक राहुल पारीक, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष वेद व्यास, जिला उपाध्यक्ष मधुरिमा सिंह, अभियान पश्चिम विधानसभा संयोजक नेमीचंद कुलड़िया, पूर्व विधानसभा संयोजक हुलास भाटी, सहसंयोजक अदिति राजवंशी, युवा मोर्चा अभियान जिला संयोजक धीरज पंडित, कार्यालय प्रभारी श्याम पंचारिया, मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा, कपिल शर्मा, जेठमल नाहटा, गजेंद्र सिंह भाटी, भवानी पाईवाल, भगवती स्वामी, स्वाति छाजेड़, विकास पंवार, अक्षत चौहान, भव्य भाटी, रामसा गहलोत, प्रदीप महर्षि, मघाराम नाई, रोहिताश्व व्यास, शुभम सुथार इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।