राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनाधार बडाने वाली भारतीय ट्रायबल
आईरा समाचार,कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनाधार बडाने वाली भारतीय ट्रायबल पार्टी की बैठक छोटी सरवा मंडल के गोपालपुर पंचायत में पंचायत कार्यकारिणी को लेकर आयोजित की गई । यह जानकारी प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी आज दी। जिसकी अध्यक्षता देवचंद , मुख्य अतिथि विजय भाई मईडा, विशिष्ट अतिथि मानसिंह डामोर रहे। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजयभाई मईडा ने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए भारतीय ट्राइबल पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया तथा वार्ड तक की कार्यकारिणी का गठन किया गया और उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों मिलकर आदिवासियों के साथ अन्याय अत्याचार और शोषण कर रहे हैं उनके संवैधानिक अधिकारों को आज तक लागू नहीं किया। संगठन को मजबूत करें इस अवसर पर गोपालपुरा पंचायत से भाजपा कांग्रेस को छोड़कर कई कार्यकर्ताओं ने बीटीपी की सदस्यता ली देवीलाल निनामा,राजु निनामा, लालू निनामा, थावरा भाई, सुनील अड सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ली बैठक को बीटीटीएस जिला अध्यक्ष नारायण निनामा ,राजु डोडियार, सज्जनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मानसिंह डामोर,बादर भाई, ललीत,
राकेश,हुरजी,बदीयाभाई, प्रभु लाल आदि ने विचार रखे तथा संचालन मंडल अध्यक्ष जगदीश डिंडोर ने किया।