भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट की बैठक में सामुहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में आवेदन करने की तिथि 15 जनवरी तक की गई।
भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट की बैठक में सामुहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में आवेदन करने की तिथि 15 जनवरी तक की गई।
आईरा,समाचार,बीकानेर।मंगलवार, आज दिनांक को भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेघवाल समाज के 17वें सामुहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के बारे में चर्चा की गई। यह बैठक 28 जनवरी 2023 को मेघवाल समाज के होने वाले सामुहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह की व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा करने के लिए रखी गर्ह थी। रविशेखर मेघवाल ने सभी कार्यकर्ताओं एवं ट्रस्ट के सदस्यों को सामुहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का सफल आयोजन करने हेतु आहवान किया। रविशेखर मेघवाल ने बताया कि सामुहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह हेतु आवेदन करने की तिथि को 15 जनवरी तक बढाया जाता है। आज दिनांक तक कुल 160 छात्र-छात्राओं के व 28 जोडों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। मंगलवार की बैठक में मांगीलाल, दुर्गादत , पप्पूराम पंवार, अनिल कुमार धर्ट, जेठमल मेघवाल, श्रीचन्द खीचड, पवन सुथार, भवानी शंकर, मनोज कुमार जल, राजा उपाध्याय, ताराचन्द जनागल, रवि प्रकाश चांवरिया, अशोक जनागल, डाॅ. सुशील मोयल, प्रकाशचन्द बारूपाल, राज कडेला, लक्ष्मण ईणखिया आदि उपस्थित रहे।