छोटी काशी म्यूजिकल ग्रुप की ओर से नववर्ष संगीत स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन
छोटी काशी म्यूजिकल ग्रुप की ओर से नववर्ष संगीत स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन
आईरा समाचार बीकानेर। शहर की महिला मंडल स्कूल के प्रांगण मे छोटी काशी म्यूज़िकल ग्रुप की ओर से नव वर्ष 2023 के उपलक्ष्य पर शानदार फिल्म संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोमवार को छोटी काशी म्यूजिकल ग्रुप के अध्यक्ष श्याम सुंदर सांखला ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भंवर सिंह राठौड़ थे ओर विशिष्ट अतिथियों के तौर पर कांग्रेस नेता राजकुमार किराडू, गजेन्द्र सिंह राठोड़, महेन्द्र प्रताप शेखावत, रोशन अली , रामलाल अग्रवाल एवं फन वर्ल्ड के मालिक नेमीचंद गहलोत मौजूद रहे ।
विशेष मेहमान के तौर पर कमल आचार्य , सोमनाथ अग्रवाल , अर्चना गहलोत, निर्मला चौहान, एडवोकेट शिशूपाल डेलू , कवि शिव दाधीच, एडवोकेट विनोद शर्मा, नरेश प्रजापत, अरविन्द चालिया, कानाराम , योगेश पालीवाल, त्रिलोक सिह चौहान,जय सिह चौहान आये हुए थे। संस्था के सभी गायक कलाकारों ने एक से एक बढ़कर अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी। गायक कलाकार श्याम सुंदर सांखला,विमल किराडू, विक्की बॉस, सुनील शादी, अशोक तंवर, गिरिराज पुरोहित, सत्यनारायण सांखला, महेश वर्मा, हरीष शर्मा, शिवजी चांवरिया, विशाल आचार्य, कमल कान्त सोनी, अनवर डॉन, ललित मोहन शर्मा, राजीव मित्तल, जवाहर जोशी, महेश कुकरेजा, उमर भाई रंग्रेज , नदीम, हेमलता जोशी, रेनू वर्मा, ज्योति, दुर्गा भाटी, लक्षिता सांखला एवं पल्लवी किराडू आदि कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम संचालन विक्की बॉस और नरेश खत्री ने किया।