Logo

दारू के नशे में एक नशेड़ी ने काट दिया पप्पी का कान। मामला दर्ज।

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक छोटे श्वान के बच्चे के कान को एक युवक ने काट डाला. श्वान (कुत्ते) के बच्चे के दोनों कान किसी व्यक्ति ने काट दिए, जिससे वह बुरी तरह तड़पता रहा

इसकी सूचना पर ‘पीपुल्स फॉर एनिमल’ के सदस्यों ने बच्चे का इलाज कराया. वहीं, पशु प्रेमी ने थाने में जाकर युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. शिकायत के धारा पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अब कुत्ते के बच्चे के कान को कैंची से काटने वाले बेरहम आरोपी की तलाश की जा रही है.’पीपुल्स फॉर एनिमल’ के अध्यक्ष प्रियांशु जैन ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर जानकारी मिली थी कि चंदन नगर क्षेत्र के मारुति नगर में एक श्वान के बच्चे के कान कटे हुए हैं और उससे काफी खून बह रहा है. पिल्ला दर्द से कराह रहा है और उसे इलाज की जरूरत है. जब संस्था के लोग मौके पहुंचे तो सबसे पहले उसका इलाज करवाया और फिर यह पता करने की कोशिश की कि इस हैवानियत के पीछे किसका हाथ है.

पकड़े जाने पर आरोपी करने लगा लड़ाई
प्रियांशु जैन ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि यह घिनौनी हरकत मारुति पैलेस में ही रहने वाले पप्पू साहू ने की है. उसने गली में घूमने वाले श्वान के बच्चे के दोनों कान काट दिए और फिर उसे वहीं छोड़कर चला गया. जब उससे कान काटने को लेकर बात की गई तो वह लड़ाई करने लगा. इसके बाद संस्था के कर्मियों नने चंदन नगर पुलिस के पास जाकर पप्पू साहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

‘पशुओं के प्रति क्रूरता’ एक्ट के तहत केस
वहीं, चंदन नगर थाना प्रभारी अभय नेमा ने बताया कि ‘पीपुल्स फॉर एनिमल’ की अध्यक्ष द्वारा थाने आकर शिकायत दर्ज करवाई गई थी. उन्होंने तहरीर में बताया था कि मारुति पैलेस में पप्पू साहू नाम के शख्स ने श्वान के कान काटे हैं. उनकी शिकायत के आधार पर जांच की गई तो पता चला की पप्पू साहू, सब्जी बेचने का काम करता है. उसने नशे की हालत में कुत्ते के बच्चे के साथ ऐसी हैवानियत की. आरोपी पप्पू साहू के खिलाफ ‘पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960’ के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.