भजन सम्राट नखत बन्ना के भजनों के विश्व विख्यात गायक स्वर्गीय सीताराम पंचारिया कि तृतीय पुण्यतिथि पर विशाल रात्रि भजन संध्या व रक्तदान शिविर के आयोजन को लेकर पोस्टर विमोचन
भजन सम्राट नखत बन्ना के भजनों के विश्व विख्यात गायक स्वर्गीय सीताराम पंचारिया कि तृतीय पुण्यतिथि पर विशाल रात्रि भजन संध्या व रक्तदान शिविर के आयोजन को लेकर पोस्टर विमोचन
बीकानेर। 20.12.20-22 मंगलवार को बीकानेर भजन सम्राट नखत बन्ना के भजनों के विश्व विख्यात गायक स्वर्गीय सीताराम पंचारिया कि तृतीय पुण्यतिथि पर विशाल रात्रि भजन संध्या व रक्तदान शिविर के आयोजन को लेकर पोस्टर विमोचन कर कर तैयारियां जोरों पर चल रही है युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि आयोजन को लेकर तैयारियां व प्रचार प्रसार के लिए अलग अलग टीम कार्य कर रही है स्वर्गीय सीताराम पंचारिया के सपुत्र गायक भगवान पंचारिया ने बताया कि विशाल भजन संध्या माणक गेस्ट हाउस के पीछे गंगाशहर में राजस्थान के प्रसिद्ध भजन कलाकार अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे मनोज पंचारिया ने बताया कि रक्तदान शिविर पीबीएम बल्ड बैंक में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसको तैयारियां जोरों पर है।