Logo

विश्वविद्यालय क्रीडा एवं सांस्कृतिक यूथ फेस्टिवल,आह्नान2022’ का शुभारम्भ

मेघना शर्मा बताया राजस्थान राज्यपाल, राजस्थान एवं कुलाधिपति महोदय श्री कलराज मिश्र जी की भावनानुसार महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा दिनांक 13-15 दिसम्बर, 2022 की अवधि में आयोजित होने वाले अन्तर विश्वविद्यालय क्रीडा एवं सांस्कृतिक महोत्सव यूथ फेस्टिवल ‘आह्नान-2022’ का शुभारम्भ आज दिनांक 13 दिसम्बर, 2022 को विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 विनोद कुमार सिंह द्वारा किया गया। उक्त फेस्टिवल में बीकानेर मुख्यालय स्थित चारों विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थी एवं खिलाड़ी भाग ले रहे है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को आह्वान किया कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों में सदभावना एवं सौहार्द पैदा होता है जो उनके सार्वजनिक जीवन में उपयोगी साबित होगी। अधिष्ठाता, छात्र कल्याण डाॅ. अनिल कुमार दुलार ने बताया कि तीन दिवस फेस्टिवल में प्रथम दिन विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें लगभग 530 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा श्री धर्मवीर सिंह शेखावत, श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ डाॅ. श्रद्धा पंवार एवं हिम्मत सिंह पंवार खेलकूद प्रशिक्षकों की सेवाएं ली जा रही है। द्वितीय एवं तृतीय दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उद्घाटन समारोह में कुलसचिव श्री अरूण प्रकाश शर्मा, प्रो0 सुरेश कुमार अग्रवाल, प्रो0 अनिल कुमार छंगाणी, प्रो0 राजाराम चोयल, डाॅ. सीमा शर्मा, डाॅ. प्रगति सोबती, डाॅ. मेघना शर्मा, डाॅ. संतोष कंवर शेखावत, डाॅ. लील कौर, डाॅ. ज्योति लखाणी, डाॅ. गौतम कुमार मेघवंशी, डाॅ. धर्मेश हरवानी, डाॅ. अभिषेक वशिष्ठ, डाॅ. प्रभुदान चारण, श्री फौजा सिंह, श्री अमरेश कुमार सिंह, डाॅ. गिरिराज हर्ष, डाॅ. यशवंत गहलोत, श्री कुलदीप जैन, डाॅ.सुरेन्द्र कुमार गोदारा, श्री उमेश शर्मा, छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेन्द्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष दीपिका शर्मा, महासचिव योगेश हर्ष सहित पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी, विश्वविद्यालय विद्यार्थी एवं महाविद्यालयों के प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.