मेमूनिसा अब्बासी की स्मृति में रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित 51रक्तदाताओं द्वारा किया गया रक्तदान।
मेमूनिसा अब्बासी की स्मृति में रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित 51 रक्तदाताओं द्वारा किया गया रक्तदान श्रद्धासुमन अपिर्त
आईरा समाचार,बीकानेर। मरहूमा मेमूनिसा अब्बासी स्मृति संस्थान द्वारा रविवार को रक्तकोष सेंटर, पीबीएम चिकित्सालय, बीकानेर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। आयोजन व्यवस्थाओं से जुड़े मोहम्मद साबीर अब्बासी ने बताया कि मेमूनिसा अब्बासी की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर गुलहसन अली के मुख्य आतिथ्य और प्रियंका कुमारी, विकास चौधरी, सतीश कुमार , मनीश मोदी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित शिविर में धर्मेंद्र सिंह राजपुरोहित, दिनेश सिंह भदौरिया, अजहरूद्दीन, शाहरूख खान, साजिद, मुकुल तंवर , दिनेश राजपुरोहित, रियाज, महेश मेघवाल, रूप किशोर, संजना मान, लतिका, नीतू, निमर्ला, आरती आदि 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सभी ने मेमूनिसा की स्मृतियों को साझा करते हुए श्रद्धासुमन अपिर्त किए।