श्रीडूंगरगढ़ शहर के वार्डों में घूमी जन आक्रोश रथ यात्रा लोगों ने शिकायत पेटी में डाली प्रदेश सरकार के खिलाफ शिकायतें।
श्रीडूंगरगढ़ शहर के वार्डों में घूमी जन आक्रोश रथ यात्रा
आईरा समाचार,बीकानेर। बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के श्रीडूंगरगढ़ शहर के वार्डों में 4/12/20-22रविववार को जन आक्रोश यात्रा निकाली जिसका मुख्य स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत सम्मान किया तो जनता ने प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में शिकायतें शिकायत पेटी में डाली । इस बीच जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के बारे में बताते हुए अशोक गहलोत की सरकार को भ्रष्टाचार और कुशासन की सरकार बताया जिसमें अपराध,कुशासन और खोखले वादों के अलावा जनता को और कुछ नहीं दिया । जिलाध्यक्ष सारस्वत ने मिस्ड कॉल के माध्यम से भी शिकायत दर्ज कराने के लिए जनता को सुझाव दिया ।इस बीच रविवार की यात्रा में मौजूद रहे संयोजक रामनिवास महिया,शहर अध्यक्ष महावीर प्रजापत, चेयरमैन मानमल शर्मा, वाइस चेयरमैन बंशीधर सुथार,महामंत्री महेश राजोतिया,बृजलाल तावनियाँ,पार्षद जगदीश गुर्जर,अरुण पारीक,विनोद गुंसाई,विक्रम सिंह,पवन उपाध्याय,सत्यनारायण नाई,रजत आसोपा,श्याम पुरोहित, मघराज तेजी,लोकेश गौड़,वेद प्रकाश,रोशन अली छींपा,इमरान राईन,रेवंत सिंह शेखावत,महावीर धामा,संजय शर्मा,सुरेंद्र स्वामी, भरत तावनियाँ,उत्तम नाथ,मांगीलाल गोदारा,महेंद्र सिंह लखासर,महेंद्र,सिंह,उस्मान,अलीखन्ना,हेमराज,भादानी,हेमराज,बरडिया,चांद,सेठिया,भागीरथ,सुथार,रामसिंह,भवानी सिंह ,गोरी शंकर माली,फूशाराम पारीक,सांवरमल शर्मा,अशोक माली सहित पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि शामिल हुए ।